हैदराबाद : साउथ और बॉलीवुड की प्रभास और कृति सेनन की कथित जोड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रभास ने कृति सेनन को प्रपोज कर दिया है और यह जोड़ी बहुत जल्द सगाई करने जा रही है. गौरतलब है कि प्रभास-कृति की जोड़ी फिल्म 'आदिपुरुष' से पहली बार साथ नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास ने कृति को फिल्म शूटिंग के दौरान सेट पर ही कृति को प्रपोज किया था. इधर, कृति ने प्रभास के इस प्रपोजल पर क्या रिएक्शन दिया है. पढ़िए पूरी खबर.
प्रभास के प्रपोजल पर कृति ने क्या दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार प्रभास ने काफी समय पहले फिल्म की शूट के दौरान कृति को प्रपोज किया था और कहा जा रहा है कि कृति ने प्रभास के प्रपोजल को 'हां' कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कथित कपल बहुत जल्द अपने रिश्ते का एलान कर सगाई करेगा. इस पर जानकारी देते हुए फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइड स्कूप देने वाले उमैर संधू ने एक ट्वीट कर लिखा है, 'ऑफिशियल कंफर्म हो चुका है, प्रभास ने 'आदिपुरुष' की शूटिंग के दौरान कृति सेनन को किया प्रपोज किया था. दोनों अभी रिश्ते में हैं और बहुत जल्द सगाई करने वाले हैं.' हालांकि कपल की ओर इस खबर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
वरुण धवन ने भी दिया था बड़ा हिंट
फिल्म 'भेड़िया' की प्रमोशन के दौरान कृति के को-एक्टर वरुण धवन ने भी संकेत दिया था कि कृति के लिए एक 'लंबा शहजादा' (Tall Shehzaada) बिल्कुल फिट बैठेगा, जो उनकी लाइफ में आ चुका है'. वरुण धवन का यह बयान सोशल मीडिया पर इधर से उधर खूब वायरल हुआ था. इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें कृति यह कहती नजर आ रही थी कि फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए तेलुगू भाषा सिखाने के लिए प्रभास उनके तेलुगू टीचर बने थे.
कब रिलीज होगी आदिपुरुष
बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भेड़िया' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस फिल्म में एक्टर वरुण धवन के अपोजिट नजर आ रही हैं. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज हुई है और फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 3 करोड़ से ज्यादा का रहा है. इस बीच कृति सेनन के काम से अलग उनकी पर्सनल लाइफ पर भी बड़ी खबर सामने आई है. गौरतलब है कि कृति इन दिनों मेगा-बजट पैन इंडिया फिल्म 'आदिपुरुष' पर भी काम कर रही हैं. फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के अपोजिट दिखेंगी. इस फिल्म के साथ कृति-प्रभास की डेटिंग की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था और अब खबर आ रही है कि कृति को-एक्टर प्रभास संग 'शादी' करेंगी. यह फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने जा रही है.