हैदराबाद : देशभर में विरोध का दंश झेल रही फिल्म आदिपुरुष को अपने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा झटका लगा है. फिल्म की कमाई 75 फीसदी तक नीचे गिर गई है. फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर जरूर धमाका किया था, लेकिन दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई और सोमवार (19 जून) को फिल्म का बिजनेस चौपट हो गया है.
फिल्म हालांकि फिल्म ने तीन दिन 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. लेकिन फिल्म की चौथे दिन की कमाई ने साबित कर दिया है कि इस फिल्म को देखने में किसी की भी दिलचस्पी नहीं है. इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा विरोध की फिल्म के डायलॉग लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर का हो रहा है. फिल्म में ऐसे डायलॉग और भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
चौथे दिन फिल्म की कमाई
आदिपुरुष ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार (19 जून) को दम तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स और कई ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, फिल्म सोमवार को फिल्म कमाई 75 फीसदी नीचे तक गिर गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म ने सोमवार को महज 8 से 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें फिल्म ने ओपनिंग डे पर 86.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म दूसरे दिन 65.25 करोड़ और तीसरे दिन 67 रुपये कमाए थे.
वहीं, इससे पहले बीते रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विरोध के बीच छप्परफाड़ कमाई की थी. अब फिल्म का अनुमानित चार दिन का घरेलू कलेक्शन 113 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 350 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है.