हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्रियिन सेलवन पार्ट 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर वहीं करिश्मा कर दिखाया जो फिल्म के पहले पार्ट ने किया था. ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयम रवि, कार्ती और शोभिता धुलिपाला जैसे खूबसूरत और शानदार कलाकारों से सजी फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती ही जा रही है. इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने साल 2023 में अपने नाम एक खिताब कर लिया है. जी हां, पीएस 2 तमिल सिनेमा में मौजूदा साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म बीती 28 अप्रैल को रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने सुनहरे दो हफ्ते पूरे कर लिए हैं. फिल्म कमाई 325 करोड़ रुपये से पार जा चुकी है और अब फिल्म ने खुशी-खुशी तीसरे हफ्ते में एंट्री ले ली है. तमिल सिनेमा से मौजूदा साल में कई फिल्में रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर पीएस 2 की तरह कमाल नहीं कर सकी थी.
फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 260 करोड़ से ज्यादा और दूसरे हफ्ते में 60 से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, फिल्म का घरेलू कलेक्शन 125 करोड़ के करीब है. फिल्म अब अपनी रिलीज के 15वें दिन में चल रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन फिल्मों को दी बॉक्स ऑफिस पर मात
साल 2023 की शुरुआत में रिलीज हुई सुपरस्टार विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर तमिल फिल्म वारिषु ने वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर 47. 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का कुल कलेक्शन 302.41 करोड़ रुपये का हुआ था, जिसमें से 154.8 करोड़ डिस्ट्रीब्यूटर को मिले. फिल्म का इंडिया में कुल में कलेक्शन 208.48 करोड़ और ओवरसीज में 87 करोड़ रुपये का रहा.
वहीं, एक और तमिल सुपरस्टार अजीत की फिल्म थुनिवी ने बॉक्स ऑफिस कहर ढा दिया था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 41 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म ने इंडिया में 147 करोड़ तो ओवरसीज में 57.2 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे.
ये भी पढे़ं : PS 2 Collection Day 6 : 250 करोड़ के पास पहुंची 'पोन्नियिन सेलवन-2', 'भाईजान' की KKBKKJ की निकली जान