मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों बाद भी 'जिंदा है'. फिल्म बीती 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और पहले ही दिन से ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपसे ओपनिंग की थी और सातवें दिन 21 करोड़ रुपये कमाकर वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. अब पठान की कमाई में इजाफा करने के लिए नए फॉर्मूला पर काम किया जा रहा है. थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ को जुटाने के लिए फिल्म पठान का टिकट सस्ता कर दिया गया है.
अब कितने का मिलेगा पठान का टिकट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठान की टिकट का दाम बीते सोमवार से 25 फीसदी तक घटा दिया गया है. 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म पठान अपना बड़ा मुनाफा एक हफ्ते में ही निकाल चुकी है और अब दर्शकों कम दामों में पठान का टिकट दिया जा रहा है. इससे पहले कई फिल्मों के टिकट के दाम कम किए गए हैं, लेकिन रिलीज के महज 5 दिनों बाद टिक के दाम करने वाली फिल्म पठान पहली फिल्म बन गई है.
क्या है कलेक्शन का गणित ?
बता दें, थिएटर्स में फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट करने का अलग-अलग पैमाना होता है. जैसे दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के इलाके शामिल हैं. वहीं, बॉम्बे सर्किट में गोवा, मुंबई, गुजरात और महाराष्ट्र और दक्षिण राज्य कर्नाटक के इलाके आते हैं. ऐसे में फिल्ममेकर्स सेक्टरवाइज डिस्ट्रीब्यूटर से सेक्टर के हिसाब से डील करते हैं. डिस्ट्रीब्यूटर अपने सेक्टर के अनुसार फिल्म को खरीदता है. डिस्ट्रीब्यूटर फिल्मों को सेक्टरवाइज फिल्मों को थिएटर्स तक पहुंचाते हैं. फिल्म के नेट कलेक्शन में फिल्ममेक्स और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों की हिस्सेदारी होती है. बता दें, टिकट के दाम को ग्रॉस कलेक्शन कहा जाता है, लेकिन टैक्स लगने के बाद जो टिकट प्राइज बनता है उसे नेट कलेक्शन कहा जाता है. बता दें, पहले हफ्ते के कलेक्शन में डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्ममेकर्स का हिस्सा बराबर रहता है और इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर का हिस्सा कम होता चला जाता है. इसका कारण है थिएटर्स से दर्शकों की भीड़ का छंटना.
टिकट के दाम घटने का फॉर्मूला ?
बता दें, टिकट के दाम कई चरण में घटते हैं. पहला जब राज्य सरकार खुद फिल्म को टैक्स फ्री करती है. कई बार डिस्ट्रीब्यूटर और फिल्ममेकर्स पहले ही हफ्ते में फिल्म की मोटी कमाई से होने वाले मुनाफे के बाद टिकटों के दाम को खुद घटा देते हैं. टिकट के दाम कम होने पर ज्यादा दर्शक थिएटर्स दौड़ते हैं और फिल्म की कमाई में और भी ज्यादा इजाफा होता है.
1000 करोड़ का कमा लेगी पठान?
पठान महज 7 दिनों में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब फिल्म के दामों में कटौती के बाद थिएटर्स में ज्यादा दर्शक दौड़ेंग, जिससे फिल्म के कलेक्शन बड़ा इजाफा होगा. ऐसे में कह सकते हैं कि पठान की झोली से 1000 करोड़ रुपये कहीं नहीं गए.
ये भी पढे़ं : Pathaan 1 Week Collection : 7वें दिन भी 'पठान' का जलवा जारी, ये रहा 'किंग खान' की फिल्म का हफ्तेभर का कलेक्शन