मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने भारत और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यह हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. शाहरुख की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. SRK की यह फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. हफ्ते की शुरुआत भले ही सिंगल डिजिट के नंबरों से हुई हो, लेकिन शनिवार को बड़ा छलांग मारते हुए अपने कमाई को डबल डिजिट में पहुंचा दिया है.
शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने 18वें दिन भारत में 10 करोड़ रुपये की कमाई की. भारत में 'पठान' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले 464.80 करोड़ रुपये था. शनिवार को डबल डिजिट में कमाई करने के बाद फिल्म 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है. हाल ही में, 'पठान' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को भारत में 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट में कहा, 'टोटल वर्ल्डवाइड ग्रॉस 901 करोड़ रुपये (इंडिया ग्रॉस: 558.40 करोड़ रुपये, ओवरसीज: 342.60 करोड़ रुपये) है.'
-
#Pathaan has collected MAMMOTH ₹ 10 cr + on its Third Saturday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Total stands ₹ 475 cr nett for All Languages..
All set to enter ₹ 500 cr by this week. #ShahRukKhan opens two HISTORIC 400 CR & 500 CR CLUBS for a hindi film..
ALL TIME GARGANTUAN BLOCKBUSTER pic.twitter.com/D8CeYVO9Cp
">#Pathaan has collected MAMMOTH ₹ 10 cr + on its Third Saturday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 12, 2023
Total stands ₹ 475 cr nett for All Languages..
All set to enter ₹ 500 cr by this week. #ShahRukKhan opens two HISTORIC 400 CR & 500 CR CLUBS for a hindi film..
ALL TIME GARGANTUAN BLOCKBUSTER pic.twitter.com/D8CeYVO9Cp#Pathaan has collected MAMMOTH ₹ 10 cr + on its Third Saturday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 12, 2023
Total stands ₹ 475 cr nett for All Languages..
All set to enter ₹ 500 cr by this week. #ShahRukKhan opens two HISTORIC 400 CR & 500 CR CLUBS for a hindi film..
ALL TIME GARGANTUAN BLOCKBUSTER pic.twitter.com/D8CeYVO9Cp
'बजरंगी भाईजान' से चंद कदम की दूरी पर 'पठान'
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 'बाहुबली-2' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 510 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान से पठान अभी भी पीछे हैं. फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने वर्ल्डवाइड 910.59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अभी इस आंकड़े को छूने में पठान थोड़ा और समय ले सकती है. बता दें, 'दंगल' की वर्ल्डवाइड कमाई 2023.81 करोड़ है. इसके बाद बाहुबली-2 (1810.59 करोड़), केजीएफ-2 (1235.20 करोड़) और फिर RRR (1169 करोड़) है. लेकिन पठान धीरे-धीरे 1000 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म जल्दी ही 1000 करोड़ रुपये कमा लेगी.
यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection Day 17: तीसरे वीकेंड भी 'पठान' का तूफान जारी, बॉक्स ऑफिस पर कमाई 900 करोड़ के पार