मुंबई: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी की पल-पल की अपडेट को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं. दिल्ली में हुए दोनों की इंगेजमेंट के बाद से ही फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन की लिबास में देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, जिसका सोशल मीडिया पर असर साफ देखा जा सकता है. 'रागनीति' की हर खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस बीच मिली जानकारी के अनुसार राघव-परिणीति की शादी में टाइट सिक्योरिटी रहेगी.
बता दें कि दोनों के कई फ्रेंड्स शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंच रहे हैं. फेमस सेलिब्रिटी की शादी में सिक्योरिटी टाइट है. सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में नई जानकारी हाथ लगी है कि 'रागनीति' की शादी में पैलेस के अंदर मोबाइल फोन कई शर्तों के साथ ले जाने की इजाजत मिलेगी. जानकारी के अनुसार शादी में जो भी मेहमान आएंगे, उनके फोन की कैमरे में एक चिट लगाया जा रहा है. इस कड़ी में कई मेहमानों की मोबाइल फोन में चिट लगाकर उन्हें एंट्री दी गई है.
आगे बता दें कि देश भर से कई बड़ी हस्तियां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में पहुंच रही हैं. ऐसे में गेस्ट को मोबाइल फोन का कड़ा नियम मानना होगा. जानकारी के अनुसार शादी में पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शामिल होंगी. एक्ट्रेस भाग्यश्री पति के साथ उदयपुर पहुंच रही हैं, उनके एंजॉयमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. खबर यह भी है कि शादी में बड़ी बहन प्रियंका चोपड़ा शामिल नहीं होंगी.