मुंबई: 'आप' नेता राघव चड्ढा की होने वाली दुल्हनिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है. इस दौरान पैपराजी ने उन्हें एक लग्जरी पर्स के साथ अपने कैमरे में कैद किया है. उस पर्स की कीमत 2 लाख से भी ज्यादा की बताई जा रही हैं.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर परिणीति का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में परिणीति को ऑल ब्लैक लुक में देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर का जंप सूट पहन रखा है. उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग सनग्लासेस और फुटवियर के साथ पेयर किया था. इन सब के बीच एक्ट्रेस के पर्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. ब्लैक कलर के इस पर्स की कीमत लगभग 2 लाख 19 हजार रुपये की बताई जा रही हैं. ऑल ब्लैक लुक में 'इशकजादे' एक्ट्रेस काफी कूल लग रही हैं.
परिणीति चोपड़ा का वर्कफ्रंट
परिणीति जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'चमकीला' में नजर आएंगी. फिल्म में, जो सीधे ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है, दिलजीत पंजाब के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बेचने वाले कलाकार अमर सिंह चमकीला की भूमिका निभाते नजर आएंगे और परिणीति उनकी पत्नी अमरजोत कौर की भूमिका निभाएंगी.