ETV Bharat / entertainment

Pallavi Joshi Accident: 'द कश्मीर फाइल्स' फेम एक्ट्रेस पल्लवी जोशी को वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद में फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस पल्लवी जोशी का एक्सीडेंट हो गया. एक बेलगाम वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी है. जानें अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत

Pallavi Joshi (File Photo- Social Media)
पल्लवी जोशी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 10:30 AM IST

हैदराबाद: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक अग्रवाल अब अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में बिजी हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बॉलीवुड एक्ट्रेस और विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. हैदराबाद में सोमवार को 'द वैक्सीन वॉर' के सेट पर शूटिंग के दौरान पल्लवी जोशी को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गई हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मार्च 2022 में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक प्रोफेसर का रोल निभाया था, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी. इस फिल्म ने काफी कमाई की थी. इस फिल्म के बाद पल्लवी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आने वाली हैं.

फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान एक वाहन अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते गाड़ी ने पल्लवी जोशी को टक्कर मार दी. चोटिल होने के बावजूद पल्लवी ने अपना शॉट पूरा किया और फिर एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए गईं. बताया जा रहा है कि वह अब ठीक हैं.

इतनी भाषाओं में रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'

नवंबर 2022 में विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की घोषणा की थी. इस फिल्म में भारतीय बायो साइंटिस्ट और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है.

यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली समेत 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्में क्यों हो रहीं फ्लॉप, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की पत्नी ने बताई ये वजह

हैदराबाद: 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और निर्माता अभिषेक अग्रवाल अब अपनी अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में बिजी हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बॉलीवुड एक्ट्रेस और विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. हैदराबाद में सोमवार को 'द वैक्सीन वॉर' के सेट पर शूटिंग के दौरान पल्लवी जोशी को एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गई हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मार्च 2022 में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में उन्होंने एक प्रोफेसर का रोल निभाया था, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी. इस फिल्म ने काफी कमाई की थी. इस फिल्म के बाद पल्लवी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आने वाली हैं.

फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग के दौरान एक वाहन अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते गाड़ी ने पल्लवी जोशी को टक्कर मार दी. चोटिल होने के बावजूद पल्लवी ने अपना शॉट पूरा किया और फिर एक स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए गईं. बताया जा रहा है कि वह अब ठीक हैं.

इतनी भाषाओं में रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'

नवंबर 2022 में विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की घोषणा की थी. इस फिल्म में भारतीय बायो साइंटिस्ट और स्वदेशी वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 15 अगस्त 2023 को रिलीज हो रही है.

यह फिल्म अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली समेत 10 से अधिक भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्में क्यों हो रहीं फ्लॉप, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर की पत्नी ने बताई ये वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.