ETV Bharat / entertainment

Watch : टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर दिखीं बेटी सितारा, गर्व से चौड़ा हुआ सुपरस्टार महेश बाबू का सीना, बोले- So Proud of You - सितारा टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड

Mahesh Babu Daughter : जो साउथ सुपरस्टार महेश बाबू नहीं कर पाए वो उनकी बेटी सितारा ने कर दिखाया है. सितारा का

Mahesh Babu Daughter
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 1:38 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इडंस्ट्री के सुपरस्टार और टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी को लेकर गुडन्यूज आ रही है. महेश बाबू की लाडली सितारा को तो आप जानते ही हैं. सितारा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने डांस और एक्ट के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं महेश बाबू भी अपनी बेटी के डांस टैलेंट की जमकर तारीफ करते हैं.

  • When Charm meets Tradition❤️‍🔥
    PMJ Jewels proudly launched the "SITARA COLLECTION" 💫

    Little Princess #SitaraGhattamaneni's first commercial Ad was launched at Times Square, New York on the 4th of July amid the grand celebrations of American Independence Day💥#PMJSitara pic.twitter.com/39x5Ttte3V

    — Mahesh Babu Space (@SSMBSpace) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब महेश बाबू की बेटी को लेकर जो गुडन्यूज आ रही है वो यह है कि सितारा का अमेरिका के शहर न्यूयॉरक् स्थित टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड उनकी तस्वीर पर चली है. बता दें, सितारा एक जूलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसके चलते उनकी हार-श्रृंगार में तस्वीरें टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर चल रही हैं.

टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड से आईं सितारा की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. महेश बाबू के फैंस के बीच खुशी का माहौल और वो जमकर इन पोस्ट आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें, अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह नजारा देखने को मिला है. आज अमेरिका में हॉलीडे और वहां खूब जश्न चल रहा है.

महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों SSMB 28 से चर्चा में हैं. इस फिल्म का अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो बना चुके डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास बना रहे हैं. साल 2005 के बाद यह जोड़ी साथ में काम करने जा रही है. इस फिल्म तृषा, सोनू सूद, नस्सार और राहुल देव अहम रोल में होंगे. कहा जा रहा है कि महेश बाबू फिल्म आरआरआर डायरेक्टर एस.एस राजामौली संग भी फिल्म बनाएंगे. यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो कई भाषाओं में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Mahesh Babu: इतनी लग्जरी कार खरीदने वाले पहले स्टार बने महेश बाबू, कीमत उड़ा देगी होश

हैदराबाद : साउथ फिल्म इडंस्ट्री के सुपरस्टार और टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले एक्टर महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी को लेकर गुडन्यूज आ रही है. महेश बाबू की लाडली सितारा को तो आप जानते ही हैं. सितारा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने डांस और एक्ट के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इतना ही नहीं महेश बाबू भी अपनी बेटी के डांस टैलेंट की जमकर तारीफ करते हैं.

  • When Charm meets Tradition❤️‍🔥
    PMJ Jewels proudly launched the "SITARA COLLECTION" 💫

    Little Princess #SitaraGhattamaneni's first commercial Ad was launched at Times Square, New York on the 4th of July amid the grand celebrations of American Independence Day💥#PMJSitara pic.twitter.com/39x5Ttte3V

    — Mahesh Babu Space (@SSMBSpace) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब महेश बाबू की बेटी को लेकर जो गुडन्यूज आ रही है वो यह है कि सितारा का अमेरिका के शहर न्यूयॉरक् स्थित टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड उनकी तस्वीर पर चली है. बता दें, सितारा एक जूलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसके चलते उनकी हार-श्रृंगार में तस्वीरें टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर चल रही हैं.

टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड से आईं सितारा की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. महेश बाबू के फैंस के बीच खुशी का माहौल और वो जमकर इन पोस्ट आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें, अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह नजारा देखने को मिला है. आज अमेरिका में हॉलीडे और वहां खूब जश्न चल रहा है.

महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इन दिनों SSMB 28 से चर्चा में हैं. इस फिल्म का अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म अला वैकुंठपुरमुलो बना चुके डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास बना रहे हैं. साल 2005 के बाद यह जोड़ी साथ में काम करने जा रही है. इस फिल्म तृषा, सोनू सूद, नस्सार और राहुल देव अहम रोल में होंगे. कहा जा रहा है कि महेश बाबू फिल्म आरआरआर डायरेक्टर एस.एस राजामौली संग भी फिल्म बनाएंगे. यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जो कई भाषाओं में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Mahesh Babu: इतनी लग्जरी कार खरीदने वाले पहले स्टार बने महेश बाबू, कीमत उड़ा देगी होश
Last Updated : Jul 4, 2023, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.