मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नई फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम 'जोगीरा सारा रा रा' है. इसी फिल्म के सिलसिले में दोनों एक्टर्स प्रमोशन में बिजी है. इसके चलते दोनों सितारे गुरु बांग्ला साहिब का आशीर्वाद लेने दिल्ली के गुरुद्वारा पहुंचे. दरअसल नेहा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें वे गुरुद्वारा में नवाजुद्दीन के साथ माथा टेकते हुये नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभी कुछ दिनों पहले ही 'जोगीरा सारा रा रा' का ट्रेलर रिलीज हुआ था. और आने वाली 26 मई को फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक वेडिंग प्लानर या कह लें कि मास्टर मेचमेकिंग को रोल में हैं. दूसरी तरफ नेहा अपनी शादी से बचती दिख रही है. और अपनी शादी कैंसल करवाने के लिये जोगी यानि नवाजुद्दीन के कैरेक्टर की मदद लेती है. लेकिन इस सब के बीच दोनों को अंत में परिणाम भुगतना पड़ता है. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें नवाज और नेहा के साथ ही संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती भी नजर आएंगे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं यूट्यूब पर ट्रेलर रिलीज होने के बाद प्रशंसकों ने खूब प्रतिक्रिया दी और कहा कि वे नवाज़ुद्दीन को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. एक फैन ने शेयर किया, 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी पार्टी'. जबकि एक अन्य ने कहा, 'नवाजुद्दीन केवल अभिनय नहीं कर रहे हैं, वह उस किरदार को जी रहे हैं'. एक अन्य ने टिप्पणी की, 'आखिरकार बॉलीवुड की तरफ से कुछ नया'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वहीं नवाजुद्दीन ने कहा कि यह फिल्म सभी एज ग्रुप के दर्शकों के लिये है. यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. और इसका आनंद ले सकते हैं. कुशन नंदी द्वारा निर्देशित इस पारिवारिक कॉमेडी में संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती भी हैं. कुशन और नवाजुद्दीन इससे पहले 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' (2020) में साथ काम कर चुके हैं. फिल्म को गालिब असद भोपाली ने लिखा है. और तनिष्क बागची, मीत ब्रदर्स व हितेश मोदक का संगीत है.
यह भी पढ़ें: 'जोगीरा सा रा रा रा' फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे जयपुर