हैदराबाद : साउथ लेडी सुपरस्टार लेडी नयनतारा बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान से पहली बार बॉलीवुड और हिंदी फिल्म में एंट्री करने जा रही हैं. एक्ट्रेस अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म जवान को लेकर इतनी एक्साइटेड हैं कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम डेब्यू भी कर लिया. बीती 31 अगस्त को जवान का ट्रेलर रिलीज होने से कुछ देर पहले ही नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर दस्तक दी थी और पहला पोस्ट एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने जुड़वां बच्चों संग क्यूट दिख रही थीं.
24 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम पर नयनतारा के 1 मिलियन से ज्यादा फैंस हो गये थे बीते पांच दिनों में नयनतारा के इस प्लेटफॉर्म पर 2.6 मिलयिन फैंस हो चुके हैं. वहीं, नयनतारा लगातार पोस्ट कर रही हैं और अपने फैंस से जुड़ रही हैं. वहीं, नयनतारा ने 4 सितंबर को अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ घंटे पहले YOU लिखा था, जिस पर अब इस साउथ हसीना के हसबैंड का शक भरा मैसेज आया है.
पत्नी नयनतारा के पोस्ट पर पर्सनली मैसेज कर विग्नेश पूछते हैं क्या यह YOU मैं हूं?, तो इस पर नयनतारा ने माथा पकड़ते हुए एक लड़की का इमोजी शेयर कर कहा है हां तुम ही हो.
बता दें, नयनतारा और विग्नेश ने 8 जून 2022 को शादी रचाई थी. इस शादी में शाहरुख खान, रनजीकांत और फिल्म जवान की पूरी टीम पहुंची थी. इस शादी से कपल को जुड़वां बच्चे हुए हैं. नयनतारा ने अपने डेब्यू इंस्टा पोस्ट में अपने जुड़वां बच्चों संग अपना एक क्यूट वीडियो शेयर कर इंस्टाग्राम पर दस्तक दी थी. बता दें, शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज हो रही है.