ETV Bharat / entertainment

Natural Star Nani Birthday : बॉलीवुड एक्टर्स के लिए बड़े का काम है ये 'नेचुरल' साउथ स्टार, जानिए क्यों - Natural Star Nani ट

Natural Star Nani Birthday : एक्टिंग का पावर हाउस, चेहरे पर इंटेंस लुक, दमदार नहीं, लेकिन अट्रैक्टिव साधारण पर्सनैलिटी.. कुछ ऐसा है साउथ का यह नेचुरल स्टार नानी. इसकी एक फिल्म देख ली..तो सारी देख डालेंगे. बॉलीवुड एक्टर्स को इससे एक्टिंग की क्लास लेनी चाहिए.

Natural Star Nani Birthday
साउथ स्टार
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 2:32 PM IST

हैदराबाद : दर्शकों को एक फिल्म से क्या उम्मीद होती है, यही ना फिल्म की दमदार कहानी और फिल्म के हीरो की शानदार एक्टिंग. फिर ऐसी फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जो बिना एक्टिंग की क्लास लिए पर्दे पर उतर गए हैं. ऐसे एक्टर्स प्रोड्यूसर्स और पब्लिक दोनों के ही पैसे में आग लगाने में लगे हैं. गंटा नवीन बाबू का नाम सुना है, नहीं ना और नेचुरल स्टार नानी.. क्या बोले अरे ये. जी हां, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर में से एक नानी दिखने में जितने नेचुरल हैं, इनकी एक्टिंग उतनी ही इंटेंस हैं. मेरे कहने से इस स्टार की कोई भी एक फिल्म उठाकर देख डालें, यकीन मानिए आपके 2 से ढाई घंटे कब निकल जाएंगे आपको पता नहीं चलेगा. फिल्मों में इनकी एक्टिंग और इनके साधारण लुक की वजह से ही इन्हें नेचुरल स्टार नानी कहा जाने लगा है. इनका जिक्र क्यों कर रहे हैं, ये तो बताना ही भूल गए. दरअसल, आज नानी का जन्मदिन है. इस पर पार्टी बने या ना बने, लेकिन इस दमदार एक्टर पर एक स्टोरी तो जरूर बनती है.

Natural Star Nani Birthday
जन्मदिन मुबारक नानी

नानी के बारे में जानें

गंटा नवीन बाबू उर्फ नानी का जन्म दक्षिण राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में 24 फरवरी 1984 को हुआ था. इस हिसाब से नानी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस एक्टर की हाईट से 1.68 मीटर यानि 5.7..हां एवरेज कह सकते हैं. लेकिन इनके अभिनय की हाइट इतनी ऊंची हैं कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार इनके आगे बौने साबित हो सकते हैं. इस साउथ एक्टर ने साल 2012 में यानि 28 साल की उम्र में अंजना यालावर्थी (सॉफ्ट इंजीनियर) से शादी रचाई. नानी का एक बेटा है, जो अब काफी बड़ा भी हो गया है. बता दें, साउथ के तकरीबन स्टार 30 साल की उम्र से पहले ही शादी कर चुके हैं. वह बॉलीवुड स्टार्स की तरह 35-40 तक की उम्र का इंतजार नहीं करते हैं.

Natural Star Nani Birthday
नानी की फैमिली
Natural Star Nani Birthday
दशहरा के प्रमोशन के दौरान नानी

नानी का फिल्म करियर

नानी मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में एक्टिव हैं. साल 2008 में फिल्म 'आस्था चम्मा' से टॉलीवुड में एंट्री की थी. अपने 15 साल के फिल्म करियर में नानी 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

नानी की हिट फिल्में

इस साधारण से दिखने वाले एक्टर की हिट फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसमें श्याम सिंघा रॉय (2021), जर्सी (2019)... जर्सी से याद आया है, शाहिद कपूर ने नानी की ही फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में उनका रोल प्ले किया था. देवदास (2018), मिडिल क्लास अब्बायी (2017). बता दें, मिडिल क्लास अब्बायी का हिंदी रीमेक 'निक्कमा' थी जिसमें शिल्पा शेट्टी और एक्टर अभिमन्यू दसानी लीड रोल में थे. एस.एस. राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मक्खी' नहीं देखी तो अभी देख लें, क्योंकि नानी इस फिल्म में लीड स्टार हैं. क्यों लगा ना झटका. नानी को एक्टिंग का पॉवर हाउस यू ही नहीं कहते हैं. फिल्म मक्खी ने सफलता के कितने झंडे गाड़े हैं, बताने की जरूरत नहीं है.

Natural Star Nani Birthday
नानी की यह बिग सुपरहिट फिल्म है

नानी की अपकमिंग फिल्म

अब नानी अपनी अपकमिंग फिल्म दशहरा से चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसने देखने वालों के पसीने छुड़ा दिए थे. अगर आपने नहीं देखा है, तो नीचे फिल्म दशहरा के टीजर का यूट्यूब लिंक है. देख सकते हैं. यह फिल्म इस साल 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में दिखेंगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Natural Star Nani Birthday
नानी की अपकमिंग फिल्म का लुक

ये भी पढे़ं : Dasara Teaser OUT : राजामौली ने लॉन्च किया 'दशहरा' का टीजर, खौफनाक अवतार में दिखे 'नेचुरल स्टार' नानी

नानी को मिले अवार्ड्स

अब जिस शख्स की इतनी तारीफ की है, उसका सबूत देने के लिए भी कुछ तो होना चाहिए...आपके मन में जरूर यह सवाल आया होगा. इस एक्टर ने यानि नानी ने अपने 15 साल के करियर में 21 अवार्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें बेस्ट डेब्यू एक्टर से बेस्ट एक्टर अवार्ड शामिल है. साल 2022 में फिल्म श्याम सिंघा रॉय के लिए उन्हें 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. फिल्म जर्सी और गैंग लीडर के लिए उन्हें बेस्ट सेंसेशनल एक्टर का सिनेगोअर्स 52 गोल्डन जुबली फिल्म अवार्ड्स (2021) से नवाजा गया. नानी को 4 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है. बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए विजय अवार्ड्स (2011), राइजिंग मेल हीरो के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल अवार्ड्स (2012), फिल्म मक्खी के लिए बेस्ट हीरो का टोरंटो आफ्टर डार्क अवार्ड, फिल्म येतो वेलीपोनिधि मानसू के लिए बेस्ट एक्टर का नंदी अवार्ड्स (2013) से नवाजा गया था. नानी को फिल्म भले-भले मागादिवोए के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ भी मिल चुका है. इस नैचुरल स्टार को जन्मदिन की ढेरों बधाई. नानी की सबसे अच्छी फिल्म देखनी है, तो अभी यूट्यूब पर जाकर श्याम सिंघा रॉय सर्च करें. हिंदी में भी अवेलेबल है अभी देख डालें.

ये भी पढे़ं : साउथ की अब इस दमदार मूवी का बनेगा हिंदी रीमेक, जानें कौन होगा एक्टर?

हैदराबाद : दर्शकों को एक फिल्म से क्या उम्मीद होती है, यही ना फिल्म की दमदार कहानी और फिल्म के हीरो की शानदार एक्टिंग. फिर ऐसी फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं रोक सकता. लेकिन बॉलीवुड में कई एक्टर्स हैं, जो बिना एक्टिंग की क्लास लिए पर्दे पर उतर गए हैं. ऐसे एक्टर्स प्रोड्यूसर्स और पब्लिक दोनों के ही पैसे में आग लगाने में लगे हैं. गंटा नवीन बाबू का नाम सुना है, नहीं ना और नेचुरल स्टार नानी.. क्या बोले अरे ये. जी हां, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार एक्टर में से एक नानी दिखने में जितने नेचुरल हैं, इनकी एक्टिंग उतनी ही इंटेंस हैं. मेरे कहने से इस स्टार की कोई भी एक फिल्म उठाकर देख डालें, यकीन मानिए आपके 2 से ढाई घंटे कब निकल जाएंगे आपको पता नहीं चलेगा. फिल्मों में इनकी एक्टिंग और इनके साधारण लुक की वजह से ही इन्हें नेचुरल स्टार नानी कहा जाने लगा है. इनका जिक्र क्यों कर रहे हैं, ये तो बताना ही भूल गए. दरअसल, आज नानी का जन्मदिन है. इस पर पार्टी बने या ना बने, लेकिन इस दमदार एक्टर पर एक स्टोरी तो जरूर बनती है.

Natural Star Nani Birthday
जन्मदिन मुबारक नानी

नानी के बारे में जानें

गंटा नवीन बाबू उर्फ नानी का जन्म दक्षिण राज्य तेलंगाना के हैदराबाद में 24 फरवरी 1984 को हुआ था. इस हिसाब से नानी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस एक्टर की हाईट से 1.68 मीटर यानि 5.7..हां एवरेज कह सकते हैं. लेकिन इनके अभिनय की हाइट इतनी ऊंची हैं कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार इनके आगे बौने साबित हो सकते हैं. इस साउथ एक्टर ने साल 2012 में यानि 28 साल की उम्र में अंजना यालावर्थी (सॉफ्ट इंजीनियर) से शादी रचाई. नानी का एक बेटा है, जो अब काफी बड़ा भी हो गया है. बता दें, साउथ के तकरीबन स्टार 30 साल की उम्र से पहले ही शादी कर चुके हैं. वह बॉलीवुड स्टार्स की तरह 35-40 तक की उम्र का इंतजार नहीं करते हैं.

Natural Star Nani Birthday
नानी की फैमिली
Natural Star Nani Birthday
दशहरा के प्रमोशन के दौरान नानी

नानी का फिल्म करियर

नानी मुख्य रूप से तेलुगू सिनेमा में एक्टिव हैं. साल 2008 में फिल्म 'आस्था चम्मा' से टॉलीवुड में एंट्री की थी. अपने 15 साल के फिल्म करियर में नानी 30 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

नानी की हिट फिल्में

इस साधारण से दिखने वाले एक्टर की हिट फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है, जिसमें श्याम सिंघा रॉय (2021), जर्सी (2019)... जर्सी से याद आया है, शाहिद कपूर ने नानी की ही फिल्म जर्सी के हिंदी रीमेक में उनका रोल प्ले किया था. देवदास (2018), मिडिल क्लास अब्बायी (2017). बता दें, मिडिल क्लास अब्बायी का हिंदी रीमेक 'निक्कमा' थी जिसमें शिल्पा शेट्टी और एक्टर अभिमन्यू दसानी लीड रोल में थे. एस.एस. राजमौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मक्खी' नहीं देखी तो अभी देख लें, क्योंकि नानी इस फिल्म में लीड स्टार हैं. क्यों लगा ना झटका. नानी को एक्टिंग का पॉवर हाउस यू ही नहीं कहते हैं. फिल्म मक्खी ने सफलता के कितने झंडे गाड़े हैं, बताने की जरूरत नहीं है.

Natural Star Nani Birthday
नानी की यह बिग सुपरहिट फिल्म है

नानी की अपकमिंग फिल्म

अब नानी अपनी अपकमिंग फिल्म दशहरा से चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था, जिसने देखने वालों के पसीने छुड़ा दिए थे. अगर आपने नहीं देखा है, तो नीचे फिल्म दशहरा के टीजर का यूट्यूब लिंक है. देख सकते हैं. यह फिल्म इस साल 30 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में दिखेंगी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Natural Star Nani Birthday
नानी की अपकमिंग फिल्म का लुक

ये भी पढे़ं : Dasara Teaser OUT : राजामौली ने लॉन्च किया 'दशहरा' का टीजर, खौफनाक अवतार में दिखे 'नेचुरल स्टार' नानी

नानी को मिले अवार्ड्स

अब जिस शख्स की इतनी तारीफ की है, उसका सबूत देने के लिए भी कुछ तो होना चाहिए...आपके मन में जरूर यह सवाल आया होगा. इस एक्टर ने यानि नानी ने अपने 15 साल के करियर में 21 अवार्ड अपने नाम किए हैं, जिसमें बेस्ट डेब्यू एक्टर से बेस्ट एक्टर अवार्ड शामिल है. साल 2022 में फिल्म श्याम सिंघा रॉय के लिए उन्हें 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था. फिल्म जर्सी और गैंग लीडर के लिए उन्हें बेस्ट सेंसेशनल एक्टर का सिनेगोअर्स 52 गोल्डन जुबली फिल्म अवार्ड्स (2021) से नवाजा गया. नानी को 4 बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है. बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए विजय अवार्ड्स (2011), राइजिंग मेल हीरो के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल अवार्ड्स (2012), फिल्म मक्खी के लिए बेस्ट हीरो का टोरंटो आफ्टर डार्क अवार्ड, फिल्म येतो वेलीपोनिधि मानसू के लिए बेस्ट एक्टर का नंदी अवार्ड्स (2013) से नवाजा गया था. नानी को फिल्म भले-भले मागादिवोए के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ भी मिल चुका है. इस नैचुरल स्टार को जन्मदिन की ढेरों बधाई. नानी की सबसे अच्छी फिल्म देखनी है, तो अभी यूट्यूब पर जाकर श्याम सिंघा रॉय सर्च करें. हिंदी में भी अवेलेबल है अभी देख डालें.

ये भी पढे़ं : साउथ की अब इस दमदार मूवी का बनेगा हिंदी रीमेक, जानें कौन होगा एक्टर?

Last Updated : Feb 24, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.