ETV Bharat / entertainment

Samantha Ruth Prabhu: 'बॉयज हॉस्टल' की स्क्रीनिंग के बीच चला Ex-Wife की फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर, गुस्से में थिएटर से बाहर निकले नागा चैतन्य - सामंथा विजय अपकमिंग फिल्म कुशी ट्रेलर

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्या का तलाक दो साल पहले हो चुका है. लेकिन अभी भी शायद उनके बीच तकरार बनी हुई है, इसीलिए हाल ही में जब नागा एक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे तो बीच में 'कुशी' का ट्रेलर प्ले होने पर वे थियेटर छोड़कर बाहर आ गए.

Naga Chaitanya came out of theatre after watching 'kushi'
'कुशी' का ट्रेलर देख थियेटर से बाहर आए नागा चैतन्य
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 28, 2023, 7:11 PM IST

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, और ये सामंथा और विजय देवराकोंडा के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. लेकिन शायद सामंथा के Ex-Husband नागा चैतन्य को सामंथा की फिल्म का ये ट्रेलर रास नहीं आया. इसीलिए स्क्रीन पर ट्रेलर के प्ले होने पर नाग चैतन्य थिएटर से बाहर चले गए.

'कुशी' में विजय देवराकोंडा के साथ रोमांस कर रही हैं सामंथा
अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुशी' में सामंथा विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ट्रेलर पहले ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है, और ये दर्शकों को काफी एक्साइटेड भी कर रहा है. इसके गाने भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. कुशी थियेटर्स में 1 सितंबर को रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्या एक फिल्म देखने गए थे जिसके बीच में 'कुशी' का ट्रेलर प्ले होने पर वे थिएटर से बाहर आ गए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर देख थिएटर से बाहर आए चैतन्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को चैतन्य एक कन्नड़ फिल्म 'बॉयज हॉस्टल' के तेलुगु-डब वर्जन की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में गए हुए थे. जहां बीच में ही उनकी एक्स वाइफ सामंथा की अपकमिंग फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर स्क्रीन पर चल गया जिसके तुरंत बाद ही चैतन्या थिएटर से बाहर आ गए.

इस वजह से हुआ था Divorce
सामंथा और चैतन्य 2021 में अलग हो गए थे, दोनों ने एक स्टेटमेंट में अपने Divorce को कंफर्म किया था. हालांकि उनके तलाक की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने बताया, 'हमें अलग हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है, हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.' वहीं चैतन्य ने सामंथा की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक प्यारी इंसान हैं और सभी खुशियों की हकदार हैं'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, और ये सामंथा और विजय देवराकोंडा के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है. लेकिन शायद सामंथा के Ex-Husband नागा चैतन्य को सामंथा की फिल्म का ये ट्रेलर रास नहीं आया. इसीलिए स्क्रीन पर ट्रेलर के प्ले होने पर नाग चैतन्य थिएटर से बाहर चले गए.

'कुशी' में विजय देवराकोंडा के साथ रोमांस कर रही हैं सामंथा
अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुशी' में सामंथा विजय देवरकोंडा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. ट्रेलर पहले ही फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है, और ये दर्शकों को काफी एक्साइटेड भी कर रहा है. इसके गाने भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. कुशी थियेटर्स में 1 सितंबर को रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्या एक फिल्म देखने गए थे जिसके बीच में 'कुशी' का ट्रेलर प्ले होने पर वे थिएटर से बाहर आ गए.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ट्रेलर देख थिएटर से बाहर आए चैतन्य
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को चैतन्य एक कन्नड़ फिल्म 'बॉयज हॉस्टल' के तेलुगु-डब वर्जन की एक स्पेशल स्क्रीनिंग में गए हुए थे. जहां बीच में ही उनकी एक्स वाइफ सामंथा की अपकमिंग फिल्म 'कुशी' का ट्रेलर स्क्रीन पर चल गया जिसके तुरंत बाद ही चैतन्या थिएटर से बाहर आ गए.

इस वजह से हुआ था Divorce
सामंथा और चैतन्य 2021 में अलग हो गए थे, दोनों ने एक स्टेटमेंट में अपने Divorce को कंफर्म किया था. हालांकि उनके तलाक की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने बताया, 'हमें अलग हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है, हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.' वहीं चैतन्य ने सामंथा की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक प्यारी इंसान हैं और सभी खुशियों की हकदार हैं'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.