हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल से चर्चा में हैं. बीते साल फिल्म ब्रह्मास्त्र से बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने के बाद मौजूदा साल में एक्टर ने फिल्म तू झूठी मैं मक्कार से फैंस का दिल जीता था. रणबीर कपूर के फैंस के लिए आज 28 सितंबर का दिन बेहद खास है. रणबीर 28 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. आज 28 सिंतबर 2023 को रणबीर कपूर 41 साल के हो गए हैं.
इस खास मौके पर रणबीर को उनके फैंस, सेलेब्स और परिजन जन्मदिन की ढेरों बधाईयां दे रहे हैं. इस खास मौके पर रणबीर को उनकी मां नीतू कपूर ने ढेर सारे आशीर्वाद के साथ बर्थडे विश किया है. नीतू ने लाडले बेटे रणबीर कपूर के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यार और आशीर्वाद भरा विश पोस्ट छोड़ा है.
!['My Most Special' Neetu Kapoor wishes birthday her son Ranbir kapoor, sister Riddhima kapoor drops lovely post](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/19626812_thu.png)
लाडले बेटे रणबीर कपूर पर नीतू ने लुटाया प्यार
नीतू कपूर ने अपने इकलौते बेटे रणबीर कपूर को बर्थडे विश करते हुए उनके सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में केक तो दूसरी तस्वीर में खुद रणबीर दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर नीतू ने बेटे के लिए लिखा है, मेरे सबसे ज्यादा स्पेशल का बर्थडे सेलिब्रेशन, तुम्हारे जैसा बेटा पाकर मैं धन्य हूं'.
![HBD Ranbir Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/19626812-_thu.png)
बहन से भी मिला दुलार
इधर, रणबीर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने छोटे भाई को विश करते हुए एक्टर की एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर रणबीर कपूर और रिद्धिमा के बचपन की है और दोनों अपने स्टार दादा राज कपूर की गोद में बैठे हैं.
![HBD Ranbir Kapoor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/19626812-_thu1.png)
फैंस भी दे रहे बधाई
वहीं, सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की तस्वीरें शेयर कर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इधर, रणबीर कपूर अपने बर्थडे पर फैंस को अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल के टीजर के रूप में आज बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.