ETV Bharat / entertainment

MS Dhoni and Mahesh Babu : 'थाला' धोनी का न्यू हेयर स्टाइल वायरल, इस साउथ सुपरस्टार के लुक का निकला Copy - एम एस धोनी न्यू हेयरस्टाइल लुक

MS Dhoni and Mahesh Babu' Same Hairstyle : एम.एस धोनी ने आज 3 अक्टूबर को अपना नया हेयर स्टाइल फैंस संग साझा किया है, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि धोनी का नया हेयर स्टाइल साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के हेयर स्टाइल लुक से लिया गया है.

MS Dhoni and Mahesh Babu
एम एस धोनी न्यू हेयर स्टाइल लुक वायरल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 3:24 PM IST

हैदराबाद : क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह 'थाला' धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान में ना हो, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का डंका आज भी 'महेंद्र बाहुबली' की तरह चारों ओर बजता है. धोनी की एक-एक एक्टिविटिज पर उनके फैंस की पैनी नजर रहती है. धोनी क्रिकेट के मैदान से अलग क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं और कहां-कहां जाते हैं, इन सब पर 'थाला' के फैंस नजर रखते हैं. अब एक बार फिर धोनी तेजी से चर्चा में आ गए हैं. बता दें, धोनी अपने हेयर स्टाइल से भी खास चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वह अपने न्यू हेयर स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, धोनी का नया हेयर स्टाइल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और 'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू से खूब मिलता-जुलता है. आइए तस्वीरों में देखते हैं.

'थाला' का नया हेयरस्टाइल

बता दें, इस बार धोनी का नया हेयर स्टाइल उनके क्लासिक लॉन्ग हेयर स्टाइल की याद दिलाता है. इस बार भी धोनी का नया हेयर कट सेलेब्स हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सेट किया है. आलिम क्रिकेट और बॉलीवुड सेलेब्स को न्यू-न्यू हेयर लुक देने के लिए मशहूर हैं. इस कड़ी में आलिम ने एक बार फिर थाला धोनी का नया हेयरस्टाइल दिया है.

महेश बाबू के लुक का निकला कॉपी

आपका बता दें, आलिम ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को नया हेयरस्टाइल लुक दिया था. वहीं, आलिम ने यही हेयरस्टाइल अब धोनी के फेस पर ट्राई किया है. आलिम ने पहले महेश बाबू और बाद में धोनी पर यह हेयरस्टाइल सेट किया है. आप खबर में दी गईं तस्वीरों में देख सकते हैं कि धोनी और महेश बाबू के हेयरस्टाइल में ज्यादा फर्क नहीं है.

ये भी पढे़ं : Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पर भी चढ़ा 'जवान' का खुमार, शाहरुख की तारीफ में बोले ये बोल

हैदराबाद : क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह 'थाला' धोनी भले ही क्रिकेट के मैदान में ना हो, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का डंका आज भी 'महेंद्र बाहुबली' की तरह चारों ओर बजता है. धोनी की एक-एक एक्टिविटिज पर उनके फैंस की पैनी नजर रहती है. धोनी क्रिकेट के मैदान से अलग क्या करते हैं, क्या खाते हैं, क्या पहनते हैं और कहां-कहां जाते हैं, इन सब पर 'थाला' के फैंस नजर रखते हैं. अब एक बार फिर धोनी तेजी से चर्चा में आ गए हैं. बता दें, धोनी अपने हेयर स्टाइल से भी खास चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वह अपने न्यू हेयर स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं, धोनी का नया हेयर स्टाइल साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और 'टॉलीवुड के प्रिंस' महेश बाबू से खूब मिलता-जुलता है. आइए तस्वीरों में देखते हैं.

'थाला' का नया हेयरस्टाइल

बता दें, इस बार धोनी का नया हेयर स्टाइल उनके क्लासिक लॉन्ग हेयर स्टाइल की याद दिलाता है. इस बार भी धोनी का नया हेयर कट सेलेब्स हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने सेट किया है. आलिम क्रिकेट और बॉलीवुड सेलेब्स को न्यू-न्यू हेयर लुक देने के लिए मशहूर हैं. इस कड़ी में आलिम ने एक बार फिर थाला धोनी का नया हेयरस्टाइल दिया है.

महेश बाबू के लुक का निकला कॉपी

आपका बता दें, आलिम ने हाल ही में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को नया हेयरस्टाइल लुक दिया था. वहीं, आलिम ने यही हेयरस्टाइल अब धोनी के फेस पर ट्राई किया है. आलिम ने पहले महेश बाबू और बाद में धोनी पर यह हेयरस्टाइल सेट किया है. आप खबर में दी गईं तस्वीरों में देख सकते हैं कि धोनी और महेश बाबू के हेयरस्टाइल में ज्यादा फर्क नहीं है.

ये भी पढे़ं : Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू पर भी चढ़ा 'जवान' का खुमार, शाहरुख की तारीफ में बोले ये बोल
Last Updated : Oct 3, 2023, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.