मुंबई: मृणाल ठाकुर, जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी, आज फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार बन गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, काजोल, दुलकर सलमान जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर चुकी हैं. वह जल्द ही वेब सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 में अभिनय करती नजर आएंगी. इससे पहले मृणाल का ब्राइल लुक सामने आया है, जिसमें लाल जोड़े में नजर आ रही हैं. उनका ये रूप देख उनके फैंस दंग हैं.
मृणाल ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया है. इस पोस्ट में मृणाल दुल्हन के लिबाज में नजर आ रही हैं. हाथों में मेंहदी और लाल जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मृणाल ने चुनरी को हाथ में पकड़ते हुए पोज दिया है. इस प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने रिंग वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'इसमें शामिल हैं- मेरे बड़े दिन की अनदेखी तस्वीरें. मेड इन हेवेन सीजन -2. अगस्त 10 से केवल प्राइम वीडियो.'
कुछ दिन पहले शेयर किए गए इस पोस्ट पर काफी सारे कमेंट्स आए हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्चा ने मृणाल के इस लुक पर प्यार बरसाया है. वहीं, एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'मुझे लगा मृणाल की शादी हो गई.' एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'बहुत सुंदर दिख रही हो आप.' जबकि एक फैन ने 'मृणाल' को क्वीन कहा है. कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर इमोजीज से भर दिया है.