हैदराबाद : आज बॉलीवुड में बड़ी खुशी का दिन है, क्योंकि खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के खास नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लेने जा रही हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड गलियारे से सेलेब्स का उदयपुर रवाना होना शुरू हो गया है. इसमें बॉलीवु़ड सेलेब्स के पॉपुलर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आज 24 सितंबर की सुबह परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी के लिए उदयपुर रवाना हो गये हैं. मनीष मल्होत्रा को मुंबई में बने एक प्राइवेट एयरपोर्ट पर फुल ऑफ स्टाइलिश लुक में स्पॉट किया गया है. मनीष एयरपोर्ट पर व्हाइट रंग की चमचमाती लग्जरी कार से पहुंचे हैं.
बता दें, मनीष मल्होत्रा उदयपुर पहुंच चुके हैं.
वहीं, एयपोर्ट निकलने से पहले मनीष मल्होत्रा ने अपनी इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर भी साझा की है. इस तस्वीर में डिजाइनर उन्हीं कपड़ों में दिख रहे हैं, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. बता दें, परिणीति चोपड़ा का वेडिंग लहंगा मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया है और वहीं, राघव चड्ढा अपने फैशन डिजाइनर अंकल पवन सचदेवा के हाथ की बनी शेरवानी पहनने जा रहे हैं.
अब परिणीति के फैंस को इंतजार है कि बॉलीवुड से कौन-कौन स्टार परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में शरीक होने जाएगा. वैसे अभी तक परिणीति-राघव की शादी की बॉलीवुड से गेस्ट लिस्ट सामने नहीं आई है.
इधर, राजनीति से दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री बीते दिन 23 सितंबर को उदयपुर पहुंच चुके हैं, जहां उनका लड़की और लड़के वाले दोनों ने ही जोरदार स्वागत किया था.
परिणीति-राघव की शादी का शेड्यूल
दोपहर 1 बजे - सेहराबंदी
दोपहर 2 बजे - बारात
दोपहर 3.30 बजे- जयमाला
शाम 4 बजे- फेरे
शाम 6.30 बजे- परिणीति चोपड़ा की विदाई
शाम 8.30 बजे- शाही दावत