ETV Bharat / entertainment

Kollam Sudhi: रोड एक्सीडेंट में मलयालम एक्टर कोल्लम सुधी की मौत, 3 मिमिक्री कलाकारों की हालत गंभीर

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता कोल्लम सुधी की 5 जून को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं तीन मिमिक्री आर्टिस्ट बीनू आदिमालू, उल्लास और महेश घायल हैं और उनका एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

malayalam actor kollam sudhi passes away
सड़क दुर्घटना में मलयालम अभिनेता कोल्लम सुधी की मौत
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 12:36 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 12:51 PM IST

मुंबई: कोल्लम सुधी की कथित तौर पर 5 जून को केरल के कैपमंगलम में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल उनकी कार एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां जाकर उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके साथ सफर कर रहे तीनों मिमिक्री कलाकार बीनू आदिमालू, उल्लास और महेश घायल हो गए हैं और उनको ईलाज के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया है. कोल्लम सुधी की उम्र 39 वर्ष थी.

जाहिर तौर पर वे सभी वातकरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और जब वे वापस लौट रहे थे तो यह दुर्घटना घटित हुई. हादसे में सुधी के सिर में गंभीर चोट आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें कोडुंगल्लुर के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. तीन अन्य का इलाज कोडुंगल्लूर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सुधी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कोल्लम सुधी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में निर्देशक अजमल की फिल्म 'कंथारी' से की थी. अभिनेता होने के साथ ही वह एक लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार भी थे. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'कट्टप्पनयिले ऋत्विक रोशन' और 'कुट्टानदान मारप्पाप्पा' शामिल हैं. कोल्लम को टीवी शो और स्टेज शोज से प्रसिद्धि मिली थी और वे एक लोकप्रिय हास्य अभिनेता थे. जैसे ही उनके निधन की खबर आई मलयालम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

यह भी पढ़ें: Gufi Paintal passes away : महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन

मुंबई: कोल्लम सुधी की कथित तौर पर 5 जून को केरल के कैपमंगलम में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल उनकी कार एक मालगाड़ी से टकरा गई थी. यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां जाकर उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके साथ सफर कर रहे तीनों मिमिक्री कलाकार बीनू आदिमालू, उल्लास और महेश घायल हो गए हैं और उनको ईलाज के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया है. कोल्लम सुधी की उम्र 39 वर्ष थी.

जाहिर तौर पर वे सभी वातकरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे और जब वे वापस लौट रहे थे तो यह दुर्घटना घटित हुई. हादसे में सुधी के सिर में गंभीर चोट आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें कोडुंगल्लुर के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. तीन अन्य का इलाज कोडुंगल्लूर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सुधी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

कोल्लम सुधी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में निर्देशक अजमल की फिल्म 'कंथारी' से की थी. अभिनेता होने के साथ ही वह एक लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार भी थे. उन्होंने इसके बाद कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें 'कट्टप्पनयिले ऋत्विक रोशन' और 'कुट्टानदान मारप्पाप्पा' शामिल हैं. कोल्लम को टीवी शो और स्टेज शोज से प्रसिद्धि मिली थी और वे एक लोकप्रिय हास्य अभिनेता थे. जैसे ही उनके निधन की खबर आई मलयालम हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.

यह भी पढ़ें: Gufi Paintal passes away : महाभारत के 'शकुनि मामा' गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन
Last Updated : Jun 5, 2023, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.