मुंबई: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 35 साल हो गए हैं. सलमान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (1989) में एक लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की, वह पहले ही 'बीवी हो तो ऐसी' (1988) में दिखाई दे चुके थे. सलमान खान को 35 साल हो गए हैं और वह अभी भी फिल्म इंड्स्ट्री में अपना जलवा बरकरार रखे हुए है.
अभिनेता की हाल ही में 'किसी का भाई किसी की जान' आई थी, और वह इस दिवाली पर 'टाइगर 3' के साथ फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहे हैं. जो उनकी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. सुरेश कृष्णा की 1991 की रोमांटिक फिल्म में सलमान 'साजन' में सलमान ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
सलमान को सूरज बड़जात्या की 1989 में निर्देशित पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' से सफलता मिली. जिसके बाद वे साल 1994 में आई ब्लॉकबस्टर रोमांटिक कॉमेडी 'हम आपके हैं कौन' में एक बेहतरीन एक्टर के रुप में उभर कर आए. जिसके बाद 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' ने सलमान के करियर को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा दिया. वहीं कई लोग 'दबंग' और 'वांटेड' को उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस मानते हैं. वहीं सलमान की 2016 में स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म सुल्तान ने सलमान को करियर को नए पंख दिए.