ETV Bharat / entertainment

Anushka Sharma HBD : बर्थडे पर अनुष्का शर्मा को पति विराट से मिला इतना प्यार, स्टार क्रिकेटर ने पत्नी को ऐसे विश किया जन्मदिन - Virat Kohli wife

Anushka Sharma HBD: स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी ग्लैमरस पत्नी अनुष्का शर्मा को 1 मई को उनके 35वें जन्मदिन पर प्यार से विश किया है. देखें तस्वीरें.

Anushka Sharma HBD
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली
author img

By

Published : May 1, 2023, 11:06 AM IST

Updated : May 1, 2023, 11:17 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर अपने काम के साथ-साथ कपल गोल भी सेट करते रहते हैं. विराट और अनुष्का अव्वल दर्जे के स्टार होने के बाद भी आम लोगों की तरह अपनी जिंदगी के बिताए एक-एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इन दिनों विराट कोहली आईपीएल 16 में बिजी हैं. बावजूद इसके वह अपनी पत्नी अनुष्का को भी पूरा टाइम दे रहे हैं. अब विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को उनके 35वें दिन जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही पत्नी अनुष्का के संग बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. अनुष्का ने भी पति विराट के इस बधाई पोस्ट पर अपना खूब प्यार लुटाया है.

विराट ने कुछ ऐसे किया जन्मदिन विश

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के बर्थडे पर तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की प्यार भरी बधाई दी है. विराट ने अपने इस बधाई पोस्ट में पत्नी अनुष्का की एक से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. विराट ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है., 'आपके हर पागलपन को मैं प्यार करता हूं, मेरे सबकुछ को जन्मदिन मुबारक'.

अनुष्का शर्मा का पति के पोस्ट पर रिएक्शन

वहीं, पति से बर्थडे पर इतना प्यार मिलने पर अनुष्का गदगद हैं और एक्ट्रेस ने भी स्टार पति के इस बर्थडे पोस्ट पर अपना खूबसूरत रिएक्शन दे खूब प्यार लुटाया है. अनुष्का ने रेड हार्ट इमोजी और इन्फिनिटी रिलेशनशिप सिंबल के साथ फैमिली इमोजी भी शेयर कर पति के पोस्ट पर लवली रिएक्शन दिया है.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

विराट के इस बधाई पोस्ट पर उनके लाखों फैंस ने लाइक का बटन दबाकर अनुष्का को जन्मदिन विश किया है. इस पोस्ट पर कुछ दी देर में 18 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अनुष्का शर्मा को बर्थडे विश किया है.

ये भी पढे़ं : Virushka : अनुष्का ने पति विराट संग जिम में ट्राई किया 'Dance Pe Chance', वीडियो देख बोला यूजर- अरे आराम से...

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और स्टार क्रिकेटर अपने काम के साथ-साथ कपल गोल भी सेट करते रहते हैं. विराट और अनुष्का अव्वल दर्जे के स्टार होने के बाद भी आम लोगों की तरह अपनी जिंदगी के बिताए एक-एक पल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इन दिनों विराट कोहली आईपीएल 16 में बिजी हैं. बावजूद इसके वह अपनी पत्नी अनुष्का को भी पूरा टाइम दे रहे हैं. अब विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को उनके 35वें दिन जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही पत्नी अनुष्का के संग बिताए पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. अनुष्का ने भी पति विराट के इस बधाई पोस्ट पर अपना खूब प्यार लुटाया है.

विराट ने कुछ ऐसे किया जन्मदिन विश

विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के बर्थडे पर तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की प्यार भरी बधाई दी है. विराट ने अपने इस बधाई पोस्ट में पत्नी अनुष्का की एक से एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. विराट ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है., 'आपके हर पागलपन को मैं प्यार करता हूं, मेरे सबकुछ को जन्मदिन मुबारक'.

अनुष्का शर्मा का पति के पोस्ट पर रिएक्शन

वहीं, पति से बर्थडे पर इतना प्यार मिलने पर अनुष्का गदगद हैं और एक्ट्रेस ने भी स्टार पति के इस बर्थडे पोस्ट पर अपना खूबसूरत रिएक्शन दे खूब प्यार लुटाया है. अनुष्का ने रेड हार्ट इमोजी और इन्फिनिटी रिलेशनशिप सिंबल के साथ फैमिली इमोजी भी शेयर कर पति के पोस्ट पर लवली रिएक्शन दिया है.

फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाई

विराट के इस बधाई पोस्ट पर उनके लाखों फैंस ने लाइक का बटन दबाकर अनुष्का को जन्मदिन विश किया है. इस पोस्ट पर कुछ दी देर में 18 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी अनुष्का शर्मा को बर्थडे विश किया है.

ये भी पढे़ं : Virushka : अनुष्का ने पति विराट संग जिम में ट्राई किया 'Dance Pe Chance', वीडियो देख बोला यूजर- अरे आराम से...

Last Updated : May 1, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.