ETV Bharat / entertainment

'थलापति' विजय की 'लियो' की 600 करोड़ी क्लब में एंट्री, 'जेलर' को पछाड़ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म - लियो की 600 करोडी क्लब में एंट्री

Leo in 600cr Club : 'थलापति' विजय स्टारर फिल्म 'लियो' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रखा है. फिल्म 'लियो' ने अब 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Leo enters 600cr club
'लियो' की 600 करोडी क्लब में एंट्री
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 5:03 PM IST

हैदराबाद : 'थलापति' विजय स्टारर फिल्म 'लियो' ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर आखिरकार वो धमाका कर ही दिया, जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी. सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म 'लियो' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. 'लियो' ने यह करिश्मा 23 दिनों में कर दिखाया है. 'लियो' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 350 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का यह करश्मिा कर 'लियो' विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'जेलर' और 'रोबोट 2' को कैसे पछाड़ा?

बीती 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'लियो' ने ओपनिंग डे पर 64.8 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद लियो की कमाई दिन ब दिन बढ़ती गई. वहीं, लियो ने 23 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, तमिलनाडु में फिल्म 'लियो' ने रजनीकांत स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर (206 करोड़) और रजनीकांत व अक्षय कुमार स्टारर 2.0 (100 करोड़) को कमाई में भी पीछे छोड़ दिया है. लियो की घर में (तमिलनाडु) में कमाई का आंकड़ा 206 करोड़ से पार चुका है. रोबोट 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और वहीं 'जेलर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (इंडिया) पर 343.47 करोड़ का कलेक्शन किया था.

तमिल सिनेमा की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

बता दें, तमिल सिनेमा में रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 (रोबोट 2) (699 करोड़) और रजनीकांत की ही फिल्म 'जेलर' (604 करोड़) के साथ-साथ लियो भी अब 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. लियो वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर तमिल सिनेमा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

वहीं, कल यानि 24वें दिन फिल्म लियो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिर बड़ा करिश्मा करती नजर आएगी. बता दें, लियो 11 नवंबर को जेलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (604) को क्रॉस कर तमिल सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

लियो के बारे में

'मास्टर', 'विक्रम' और 'कैदी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म 'लियो' को भी डायरेक्ट किया है. 'मास्टर' के बाद विजय और लोकेश की जोड़ी ने 'लियो' से और भी बड़ा धमाका किया है. 'लियो' में विजय के साथ उनकी 15 साल पुरानी को-स्टार तृषा कृष्णन को देखा जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : LEO 500 Cr Worldwide : 'लियो' बनी थलापति विजय की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें और क्या-क्या बनाए रिकॉर्ड्स

हैदराबाद : 'थलापति' विजय स्टारर फिल्म 'लियो' ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर आखिरकार वो धमाका कर ही दिया, जिसकी उससे उम्मीद की जा रही थी. सुपरस्टार विजय स्टारर फिल्म 'लियो' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. 'लियो' ने यह करिश्मा 23 दिनों में कर दिखाया है. 'लियो' का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 350 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का यह करश्मिा कर 'लियो' विजय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'जेलर' और 'रोबोट 2' को कैसे पछाड़ा?

बीती 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'लियो' ने ओपनिंग डे पर 64.8 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद लियो की कमाई दिन ब दिन बढ़ती गई. वहीं, लियो ने 23 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, तमिलनाडु में फिल्म 'लियो' ने रजनीकांत स्टार ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर (206 करोड़) और रजनीकांत व अक्षय कुमार स्टारर 2.0 (100 करोड़) को कमाई में भी पीछे छोड़ दिया है. लियो की घर में (तमिलनाडु) में कमाई का आंकड़ा 206 करोड़ से पार चुका है. रोबोट 2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और वहीं 'जेलर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस (इंडिया) पर 343.47 करोड़ का कलेक्शन किया था.

तमिल सिनेमा की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म

बता दें, तमिल सिनेमा में रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 (रोबोट 2) (699 करोड़) और रजनीकांत की ही फिल्म 'जेलर' (604 करोड़) के साथ-साथ लियो भी अब 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. लियो वर्ल्डवाइड 600 करोड़ का कलेक्शन कर तमिल सिनेमा में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

वहीं, कल यानि 24वें दिन फिल्म लियो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिर बड़ा करिश्मा करती नजर आएगी. बता दें, लियो 11 नवंबर को जेलर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (604) को क्रॉस कर तमिल सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.

लियो के बारे में

'मास्टर', 'विक्रम' और 'कैदी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फिल्म 'लियो' को भी डायरेक्ट किया है. 'मास्टर' के बाद विजय और लोकेश की जोड़ी ने 'लियो' से और भी बड़ा धमाका किया है. 'लियो' में विजय के साथ उनकी 15 साल पुरानी को-स्टार तृषा कृष्णन को देखा जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त भी अहम रोल में हैं.

ये भी पढे़ं : LEO 500 Cr Worldwide : 'लियो' बनी थलापति विजय की पहली 500 करोड़ी फिल्म, जानें और क्या-क्या बनाए रिकॉर्ड्स
Last Updated : Nov 10, 2023, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.