ETV Bharat / entertainment

'थलापति' की Leo का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, तेज रफ्तार से कमाई कर रही फिल्म, जानें कितना किया कलेक्शन - लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

Leo Box Office Collection Day 16: थलापति विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने जल्द ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ पार कर लिया है. आइए जानते हैं फिल्म का 16वें दिन का कलेक्शन...

Leo Box Office Collection
लियो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 11:32 AM IST

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय 'थलापति' की 'लियो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. लियो ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनाई हुई है. फिल्म का 15 दिन का कलेक्शन 317.86 करोड़ रुपये हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियो अपने 16वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई कर सकती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'लियो' का 16 वें दिन का कलेक्शन
लोकेश कनकराज और विजय थलापति की 'लियो' ने रिलीज के कुछ ही दिनों के अंदर घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. लियो के 15 दिनों के कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने 2.91 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 317.86 करोड़ हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 16वें दिन 2.5 करोड़ कमा सकती है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 320.36 करोड़ हो गया है.

'मास्टर' के बाद 'थलापति' और लोकेश कनकराज का दूसरा कोलेबोरेशन
'लियो' लोकेश कनकराज और विजय 'थलापति' का मास्टर के बाद दूसरा कोलेबोरेशन है. इसे लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लिखा है. इस एक्शन एंटरटेनर में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है. विजय के अलावा तृषा, विजय चन्द्रशेखर, संजय दत्त, प्रिया आनंद, तृषा कृष्णन और गौतम वासुदेव मेनन इंपॉर्टेंट रोल में हैं. इनके अलावा मैथ्यू थॉमस, मसूर अली खान, प्रिया आनंद जैसे सितारों ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. इस फिल्म को सेवन सक्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है.

  • #Leo WW Box Office

    Film is in the final stage of run.

    Day 1 - ₹ 115.90 cr
    Day 2 - ₹ 47.24 cr
    Day 3 - ₹ 41.68 cr
    Day 4 - ₹ 39.14 cr
    Day 5 - ₹ 30.47 cr
    Day 6 - ₹ 21.28 cr
    Day 7 - ₹ 10.96 cr
    Day 8 - ₹ 7.80 cr…

    — Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें:

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय 'थलापति' की 'लियो' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. लियो ने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत बनाई हुई है. फिल्म का 15 दिन का कलेक्शन 317.86 करोड़ रुपये हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लियो अपने 16वें दिन 2.5 करोड़ की कमाई कर सकती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'लियो' का 16 वें दिन का कलेक्शन
लोकेश कनकराज और विजय थलापति की 'लियो' ने रिलीज के कुछ ही दिनों के अंदर घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. लियो के 15 दिनों के कलेक्शन को देखें तो फिल्म ने 2.91 करोड़ रुपये कमाए. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 317.86 करोड़ हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 16वें दिन 2.5 करोड़ कमा सकती है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 320.36 करोड़ हो गया है.

'मास्टर' के बाद 'थलापति' और लोकेश कनकराज का दूसरा कोलेबोरेशन
'लियो' लोकेश कनकराज और विजय 'थलापति' का मास्टर के बाद दूसरा कोलेबोरेशन है. इसे लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लिखा है. इस एक्शन एंटरटेनर में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है. विजय के अलावा तृषा, विजय चन्द्रशेखर, संजय दत्त, प्रिया आनंद, तृषा कृष्णन और गौतम वासुदेव मेनन इंपॉर्टेंट रोल में हैं. इनके अलावा मैथ्यू थॉमस, मसूर अली खान, प्रिया आनंद जैसे सितारों ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. इस फिल्म को सेवन सक्रीन स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है.

  • #Leo WW Box Office

    Film is in the final stage of run.

    Day 1 - ₹ 115.90 cr
    Day 2 - ₹ 47.24 cr
    Day 3 - ₹ 41.68 cr
    Day 4 - ₹ 39.14 cr
    Day 5 - ₹ 30.47 cr
    Day 6 - ₹ 21.28 cr
    Day 7 - ₹ 10.96 cr
    Day 8 - ₹ 7.80 cr…

    — Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.