मुंबई: 'कुछ कुछ होता है' को आज, 16 अक्टूबर को दर्शकों को एंटरटेन करते हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. अपनी 25वीं वर्षगांठ के जश्न में, इस सदाबहार क्लासिक के मेकर्स ने मुंबई के एक पीवीआर में फैंस के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की, जहां करण जौहर के साथ राहुल(शाहरुख खान) और टीना (रानी मुखर्जी) को देख फैंस खुशी से झूम उठे. तीनों ने फिल्म से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और उन कलाकारों और क्रू मेंबर्स के प्रति आभार व्यक्त किया जो उपस्थित नहीं हो सके. इस दौरान फैंस ने काजोल और सलमान खान को मिस किया.
सोशल मीडिया पर फिल्म के 25वें एनिवर्सरी के इवेंट से कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस ने सलमान खान के बारे में पूछते हैं. जब फैंस ने अमन मेहरा (सलमान खान) के बारे में पूछा तो किंग खान ने अपने खास मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं, 'वो इंटरवल के बाद आएगा, अभी इंटरवल तक स्पीच नहीं हुई है मेरी. ऑर्डर ऑफ अपेयरेंस मेंसन कर रहा हूं मैं. रानी को भी तब जिक्र करूंगा जब भूत बन कर आएगी.' उनके जवाब पर भीड़ में हंसी गूंज उठाता है. किंग खान आगे कहते हैं, 'हां, और सलमान भाई, और रानी जो अंत में एक बार फिर भूत बनकर आई, फिल्म में छोटे बच्चे जो बहुत प्यारे थे.'
-
SRK conveys Kajol's love to the FANs present at the #25YearsOfKKHH screening❤️✨@iamsrk @itsKajolD#KuchKuchHotaHai #ShahRukhKhan #RaniMukerji #KaranJohar #Kajol pic.twitter.com/b4IVdcKmnS
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">SRK conveys Kajol's love to the FANs present at the #25YearsOfKKHH screening❤️✨@iamsrk @itsKajolD#KuchKuchHotaHai #ShahRukhKhan #RaniMukerji #KaranJohar #Kajol pic.twitter.com/b4IVdcKmnS
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 15, 2023SRK conveys Kajol's love to the FANs present at the #25YearsOfKKHH screening❤️✨@iamsrk @itsKajolD#KuchKuchHotaHai #ShahRukhKhan #RaniMukerji #KaranJohar #Kajol pic.twitter.com/b4IVdcKmnS
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 15, 2023
क्यों नहीं आई काजोल?
शाहरुख ने काजोल के न आने के बारे में जिक्र करते हुए बताया, 'काजोल यहां नहीं हैं क्योंकि उन्हें बाहर शूटिंग के लिए जाना पड़ा, उन्होंने कहा कि प्लीज आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार देना.'
'अब, जवान बच्चों को करने दो.'
वहीं, एक अन्य वीडियो में शाहरुख फिल्म के महत्व के बारे में दिखते हैं, जिसमें वह कहते है, 'इस फिल्म का हमारे लिए बहुत ही इम्पोर्टेंट मकाम है हमारी जिंदगी में, हमारे दिलों में. आप थोड़ा-मोड़ा समझोगे, पूरा नहीं समझोगे, क्योंकि कुछ कुछ होता है.' किंग खान के इन शब्दों पर पूरा हॉल गूंज उठता है. किंग खान कहते हैं, 'अब पता नहीं कल स्टोरी करूं या नहीं करूं, बट स्टील. अब, जवान बच्चों को करने दो.' एसआरके अपने ऐसे ही फनी स्पीच से फैंस का दिल जीतते दिखें.