हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी को लंबे समय से डेट कर रही हैं. दोनों ही अपनी रिलेशनशिप को पब्लिकली जाहिर कर चुके हैं. रिश्ते पर मुहर लगाने के बाद कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया आती रहती हैं. अब कपल का एक और वीडियो सामने आया है, जो फैंस के पसीने छुड़ा देने के लिए काफी है.
दरअसल, इस वीडियो को लिएंडर पेस ने साझा किया है. इस वीडियो में पेस और किम शर्मा को हार्ड वर्कआउट करते हुए देखा जा रहा है. इस वीडियो में के अंत में एक फनी शॉट भी है, जिसका जिक्र लिएंडर ने वीडियो के कैप्शन में किया है. लिएंडर ने लिखा है, ग्रेट वर्कआउट की संतुष्टि, कहां से शुरू हुए और कैसे अंत तक पहुंचे'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, बीती 17 जून को किम शर्मा ने लिएंडर पेस का बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इन्जॉय की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी. इन तस्वीरों में लिएंडर और किम की रोमांटिक तस्वीरें भी थी. वहीं, 11 जुलाई को किम ने मॉम का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसमें किम और लिएंडर ने जमकर डांस किया था.
किम शर्मा को वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पहली बार फिल्म मोब्बतें में नजर आई थीं. इसके बाद वह बहुत कम फिल्मों में नजर आईं. किम अब ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और लिएंडर संग खुलकर जी रही हैं. किम समय-समय पर लिएंडर से अपनी खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें : ब्रेकअप के बाद शमिता शेट्टी ने राकेश बापट को मारा ताना! सामने आया एक्ट्रेस का नया पोस्ट