मुंबई: करवा चौथ पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसका असर बॉलीवुड गलियारे में भी दिखने को मिल रहा है. बी-टाउन की नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा ने अपने पहले करवा चौथ की मेहंदी की झलक अपने फैंस संग साझा की है. वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी करवा चौथ की पूजा का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है.
परिणीति चोपड़ा ने करवा चौथ के मौके पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मेहंदी की तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में चांद वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'वेटिंग.' परिणीति ने मेहंदी की डिजाइन के लिए एक औरत को चुना है, जिसने अपने हाथों में पूजा की थाली पकड़े हुए चांद को देख रही हैं. वहीं, हाथों में पिंक चूड़ा उनकी नई-नई शादी का गवाह बना हुआ है.
शिल्पा शेट्टी ने भी करवा चौथ की पूजा का वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी करवा चौथ लेडीज. सभी प्लानिंग और पूजा को इतने प्यार से करने के लिए सुनीता कपूर को धन्यवाद.' क्लिप में एक्ट्रेस समेत अन्य महिलाओं को करवा का पूजा करते हुए देखा जा सकता है.
भारती सिंह का करवा चौथ
वहीं, लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने करवा चौथ पर एक क्लिप शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, 'वॉव करवा चौथ.' क्लिप में भारती अपनी लेजीड ग्रुप से साथ डांस करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस समेत अन्य महिलाएं अपने ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.