मुंबई : बॉलीवुड के 'रूह बाबा' कार्तिक आर्यन अपनी अगली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' से चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह कियारा आडवाणी संग नजर आएंगे. कार्तिक-कियारा के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 'सत्यप्रेम की कथा' आगामी 29 जून को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की टीम का फिल्म का प्रमोशन करने में जुटी हुई है. कभी दिल्ली तो जयपुर में कार्तिक-कियारा को प्रमोशन करते देखा जा रहा है. वहीं, फिल्म की प्रमोशन के लिए इस जोड़ी को अहमदाबाद में भी देखा गया है. वहीं, अब कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. कार्तिक आर्यन को मुंबई की इंडिगो फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते देखा. अब कार्तिक आर्यन को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन स्काई रंग की शर्ट में इंडिगो की फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में अपनी सीट तलाशते दिख रहे हैं. वहीं, उनके आस आप आमजन दिख रहे हैं.
बता दें, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने कार्तिक आर्यन को घेरना शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि बॉलीवुड एक्टर्स का फिल्म प्रमोशन का यह नया ट्रेंड हैं. बता दें, इससे पहले कृति सेनन को कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म शहजादा की प्रमोशन के दौरान इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते देखा गया था.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा के बारे में बात करें तो इसके निर्मात साजिद नाडियाडवाला हैं. फिल्म को समीर विध्वंस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आगामी 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, इससे पहले कार्तिक और कियारा की जोड़ी फिल्म भूल भुलैया 2 में देखी गई थी. कार्तिक कियारा दूसरी बाद एक साथ नजर आएंगे.