हैदराबाद : बीती 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 की कामयाबी देख फिल्म बॉर्डर 2 के पार्ट की चर्चा तेज होने लगी है. जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' में सनी देओल ने अहम रोल प्ले किया था. जैसा कि सनी ने फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड में बिग कमबैक किया है तो अब जेपी दत्ता फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म बॉर्डर से बीते दिन एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम जुड़ा है और अब कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन के ठुकराने के बाद इस फिल्म में आयुष्मान की एंट्री हुई है.
गौरतलब है कि फिल्म बॉर्डर 2 में आयुष्मान खुराना की एंट्री तय है. वहीं, फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को भी कॉल गया था, लेकिन एक्टर ने फिल्म को ठुकरा दिया.
कार्तिक ने क्यों कहा NO
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट के लिए कार्तिक से भी कॉन्टेक्ट किया गया था, लेकिन एक्टर को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और कहा कि वह मल्टी स्टारर फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.
बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट
साल 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना समेत कई स्टार्स नजर आए थे. अब बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा कोई पुराना स्टार नहीं दिखेगा और फिल्म के लिए स्टार्स की नई पलटन तैयारी की जा रही है. इसमें सनी के साथ आयुष्मान का नाम जुड़ चुका है. बता दें, 10 करोड़ में बनी फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ का बिजनेस किया था.
कार्तिक की अपकमिंग फिल्में
इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में वह पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर का रोल करेंगे. वहीं फिल्म भूल भुलैया 3 से भी चर्चा में हैं.
ये भी पढे़ं : Kartik Aaryan : पेड़ के नीचे बैठ 3 रु. में कटवाए कार्तिक आर्यन ने बाल, आपको कैसा लगा एक्टर का न्यू हेयर कट? |