मुंबई : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन अपनी पिछली रिलीज फिल्म 'शहजादा' की फ्लॉप को नजरअंदाज कर अपने काम को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, इस फिल्म में कार्तिक के साथ बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को देखा गया था. अब इस जोड़ी को एक बार फिर एक ही जगह पर स्पॉट किया गया है. जी हां, बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड सेलेब्स के वेडिंग कॉस्ट्यूम तैयार करने वाले मनीष मल्होत्रा के घर कार्तिक और कृति को स्पॉट किया गया है. दोनों ही ब्लू रंग की ट्यूनिंग में नजर आ रहे हैं. अब जैसे ही इनके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो फैंस बोले कब है शादी?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
मनीष मल्होत्रा के घर कृति सेनन ब्लू रंग की ड्रेस में स्पॉट हुईं और वहीं, ब्लू डेनिम पर ब्लू प्रिटेंज शर्ट में कार्तिक आर्यन किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे थे. अब कार्तिक और कृति एक ही समय में फैशन डिजाइनर के घर क्या करने गए थे, इसका खुलासा को अब बाद में ही होगा.
फैंस को है शादी का इंतजार
इधर, जैसे ही कार्तिकि और कृति की ब्लू ट्यूनिंग वालीं तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैली तो फैंस ने भी लगे हाथ पूछ लिया कि शादी कब कर रहे हैं. कई फैंस ने तो कार्तिक-कृति की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी तक बता दिया.
बता दें, साल 2019 में पहली बार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी को फिल्म लुका-छिपी में देखा गया था. इसके चार साल बाद कार्तिक और कृति फिल्म 'शहजादा' में एक साथ देखे गए. कथित कपल की यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
ये भी पढे़ं : Raashii Khanna Wish : लव स्टोरी में काम करना चाहती हैं राशि खन्ना, बताया इस बॉलीवुड एक्टर के साथ चाहती हैं फिल्म शूट करना