ETV Bharat / entertainment

Kareena Kapoor : 'बेबो' ने खोले पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ के सीक्रेट, रिटायरमेंट से लेकर फैमिली पर किए शॉकिंग खुलासे - करिश्मा कपूर

बॉलीवुड स्टार करीना कपूर की फिल्म 'जाने जान' नेटफ्लिक्स पर 21 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने सैफ और शर्मिला टैगोर के बारे में बहुत बातें की.

Kareena Kapoor
करीना कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 11:21 AM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर डिजीटल डेब्यू करने जा रही है. एक्ट्रेस सुजॉय घोष के साथ 'जाने जान' में डेब्यू करने वाली है. फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' जापानी नोबेल पर आधारित है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर खान ने अपने लाइफ से जुड़ी बहुत कुछ बातें की है. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में करने के पहले ही सैफ अली खान ने उन्हें चेतावनी दी थी, सैफ ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि वैन से मेकअप लगा कर तुम सेट पर जाकर डायलॉग बोलोगी, यह रवैया बंद करो. तुम जयदीप और विजय के साथ काम करने जा रही हो. खुद में सुधार करने की तैयारी करो. यह कोई पिकनिक नहीं है.

सैफ ने मुझे पहले ही सावधान कर दिया था. इसलिए मैं एक विद्यार्थी की तरह सतर्क रहती थी. सैफ ने यहां तक ​​कहा था कि बैकबेंचर बनना बंद कर दो, आगे के बेंच पर आकर कुछ करो. सैफ के इन बातों से मैं एकदम सतर्क हो गई थी.

करीना को शर्मिला टैगोर से मिला आत्मविश्वास
आगे करीना कहा कि उनकी सास शर्मिला टैगोर से उनको बहुत आत्मविश्वास मिलता है. वह बताती है कि शर्मिला टैगोर ने सैफ के जन्म के बाद भी कई फिल्में की है. शर्मिला ने करीना से कहा था कि किसी के झांसे में ना आए की आपको कोई डायरेक्टर कास्ट नहीं करेंगे, मैं भी इस परिस्थिति से में थी. खुद को चुनौती दें और आगे देखे जो आप चाहती है वो होगा. करीना ने आगे कहा कि मैं हमेशा अपने जीवन को संतुलित करने के बारे में चिंतित रहती थी कि मैं शादी के के बाद काम और शादी को में कैसे संतुलन बनाऊंगी. मैं बहुत परेशान थी क्योंकि मैंने सोचा था, मैं काम करना चाहती हूं.

उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता और बहन करिश्मा कपूर सब फिल्मों में ही थे, इसलिए मैं खुद को अक्सर सेट पर पाती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह उन्हें एक्टिंग करते देखा करती थीं और फिल्मों में काम करने का सपना देखती थीं। करीना ने बताया कि वह करिश्मा, शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ शूटिंग करने का सपना देखती थी. करीना कपूर ने बताया कि वह उत्साह के साथ काम करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरा उत्साह खत्म होता है तो मैं खुद को एक्टिंग करते नहीं देखती हूं.

क्या करीना फिल्मों में काम करना छोड़ देगीं?
करीना कपूर दो दशकों से अधिक समय से फिल्मों में काम कर रही हैं. करीना ने बताया कि जिस दिन उन्हें एहसास होगा कि वह काम के लिए उत्साहित नहीं हैं, वह एक्टिंग छोड़ने के लिए तैयार होंगी। करीना ने कहा कि उम्मीद है कि 19 साल की उम्र में रिफ्यूजी से डेब्यू करने के बाद से वह एक एक्ट्रेस और इंसान के रूप में खुद को निखार पाई हैं. करीना ने कहा कि वह अभी भी उस उत्साह को खोना नहीं चाहतीं. अगर मैं उत्साह को हार जाती हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे अपने जूते लटका देना चाहिए। क्योंकि सेट पर रहने की इच्छा का उत्साह, कैमरे का सामना करने की इच्छा का उत्साह अभी भी 43 की उम्र में भी है.

करीना ने बेटे का नाम तैमूर का किया खुलासा

साल 2016 में करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर ऐलान किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया गया था. इसपर करीना ने कही कि तैमूर नाम अच्छा साउंड करता है, उनको ये नाम पसंद है. बच्चे का नाम रखना अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन लोग इसपर नाराज क्यों हो रहे थे. आजतक समझ नही आता है. तैमूर का मतलब आयरन मैन होता है और तैमूर सैफ के बचपन के दोस्त का नाम था. सैफ अपने बेटे का नाम तैमूर रखना चाहते थे, क्योंकि वो अपने बेटा को अपना दोस्त बनाना चाहते है.

इसपर करीना ने कही कि तैमूर नाम अच्छा साउंड करता है, उनको ये नाम पसंद है. बच्चे का नाम रखना अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन लोग इसपर नाराज क्यों हो रहे थे. आजतक समझ नही आता है. तैमूर का मतलब आयरन मैन होता है और तैमूर सैफ के बचपन के दोस्त का नाम था. सैफ अपने बेटे का नाम तैमूर रखना चाहते थे, क्योंकि वो अपने बेटा को अपना दोस्त बनाना चाहते है.

ये भी पढ़ें- Jaane Jaan Trailer: इंटेंस लुक के साथ बेबो ने अनाउंस की फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट, ओटीटी पर करीना का थ्रिलिंग डेब्यू

मुंबई: बॉलीवुड स्टार करीना कपूर डिजीटल डेब्यू करने जा रही है. एक्ट्रेस सुजॉय घोष के साथ 'जाने जान' में डेब्यू करने वाली है. फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' जापानी नोबेल पर आधारित है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर खान ने अपने लाइफ से जुड़ी बहुत कुछ बातें की है. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म में करने के पहले ही सैफ अली खान ने उन्हें चेतावनी दी थी, सैफ ने कहा था कि ऐसा नहीं है कि वैन से मेकअप लगा कर तुम सेट पर जाकर डायलॉग बोलोगी, यह रवैया बंद करो. तुम जयदीप और विजय के साथ काम करने जा रही हो. खुद में सुधार करने की तैयारी करो. यह कोई पिकनिक नहीं है.

सैफ ने मुझे पहले ही सावधान कर दिया था. इसलिए मैं एक विद्यार्थी की तरह सतर्क रहती थी. सैफ ने यहां तक ​​कहा था कि बैकबेंचर बनना बंद कर दो, आगे के बेंच पर आकर कुछ करो. सैफ के इन बातों से मैं एकदम सतर्क हो गई थी.

करीना को शर्मिला टैगोर से मिला आत्मविश्वास
आगे करीना कहा कि उनकी सास शर्मिला टैगोर से उनको बहुत आत्मविश्वास मिलता है. वह बताती है कि शर्मिला टैगोर ने सैफ के जन्म के बाद भी कई फिल्में की है. शर्मिला ने करीना से कहा था कि किसी के झांसे में ना आए की आपको कोई डायरेक्टर कास्ट नहीं करेंगे, मैं भी इस परिस्थिति से में थी. खुद को चुनौती दें और आगे देखे जो आप चाहती है वो होगा. करीना ने आगे कहा कि मैं हमेशा अपने जीवन को संतुलित करने के बारे में चिंतित रहती थी कि मैं शादी के के बाद काम और शादी को में कैसे संतुलन बनाऊंगी. मैं बहुत परेशान थी क्योंकि मैंने सोचा था, मैं काम करना चाहती हूं.

उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता और बहन करिश्मा कपूर सब फिल्मों में ही थे, इसलिए मैं खुद को अक्सर सेट पर पाती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह उन्हें एक्टिंग करते देखा करती थीं और फिल्मों में काम करने का सपना देखती थीं। करीना ने बताया कि वह करिश्मा, शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ शूटिंग करने का सपना देखती थी. करीना कपूर ने बताया कि वह उत्साह के साथ काम करती हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरा उत्साह खत्म होता है तो मैं खुद को एक्टिंग करते नहीं देखती हूं.

क्या करीना फिल्मों में काम करना छोड़ देगीं?
करीना कपूर दो दशकों से अधिक समय से फिल्मों में काम कर रही हैं. करीना ने बताया कि जिस दिन उन्हें एहसास होगा कि वह काम के लिए उत्साहित नहीं हैं, वह एक्टिंग छोड़ने के लिए तैयार होंगी। करीना ने कहा कि उम्मीद है कि 19 साल की उम्र में रिफ्यूजी से डेब्यू करने के बाद से वह एक एक्ट्रेस और इंसान के रूप में खुद को निखार पाई हैं. करीना ने कहा कि वह अभी भी उस उत्साह को खोना नहीं चाहतीं. अगर मैं उत्साह को हार जाती हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे अपने जूते लटका देना चाहिए। क्योंकि सेट पर रहने की इच्छा का उत्साह, कैमरे का सामना करने की इच्छा का उत्साह अभी भी 43 की उम्र में भी है.

करीना ने बेटे का नाम तैमूर का किया खुलासा

साल 2016 में करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने बेटे का नाम तैमूर ऐलान किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया गया था. इसपर करीना ने कही कि तैमूर नाम अच्छा साउंड करता है, उनको ये नाम पसंद है. बच्चे का नाम रखना अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन लोग इसपर नाराज क्यों हो रहे थे. आजतक समझ नही आता है. तैमूर का मतलब आयरन मैन होता है और तैमूर सैफ के बचपन के दोस्त का नाम था. सैफ अपने बेटे का नाम तैमूर रखना चाहते थे, क्योंकि वो अपने बेटा को अपना दोस्त बनाना चाहते है.

इसपर करीना ने कही कि तैमूर नाम अच्छा साउंड करता है, उनको ये नाम पसंद है. बच्चे का नाम रखना अभिव्यक्ति की आजादी है लेकिन लोग इसपर नाराज क्यों हो रहे थे. आजतक समझ नही आता है. तैमूर का मतलब आयरन मैन होता है और तैमूर सैफ के बचपन के दोस्त का नाम था. सैफ अपने बेटे का नाम तैमूर रखना चाहते थे, क्योंकि वो अपने बेटा को अपना दोस्त बनाना चाहते है.

ये भी पढ़ें- Jaane Jaan Trailer: इंटेंस लुक के साथ बेबो ने अनाउंस की फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट, ओटीटी पर करीना का थ्रिलिंग डेब्यू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.