ETV Bharat / entertainment

Kareena-Saif Son Jeh Birthday : केक के साथ दिखा 'बुलडोजर', देखें करीना-सैफ के लाडले जेह के बर्थडे पार्टी की एक झलक - जहांगीर अली खान का जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने लाडले बेटे जेह का दूसरा बर्थडे काफी शानदार तरीके से मनाया. सोहा, सबा, करीना समेत अन्य फैमिली मैंबर ने इंस्टाग्राम पर 'जेह' की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. चलिए देखते हैं जेह के बर्थडे पार्टी की एक झलक...

Jeh Ali Khan 2nd birthday
जेह के बर्थडे पार्टी की एक झलक
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 1:16 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान का बर्थडे धूमधाम से मनाया. करीना, करिश्मा, सबा अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अमृता अरोड़ा समेत अन्य लोगों ने जेह को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरें साझा कीं. करीना और सैफ ने जेह के लिए एक बर्थडे पार्टी भी होस्ट किया, जिसमें सैफ की बहन सबा अली खान, सोहा अली खान, उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू, अंगद बेदी, उनके बच्चे मेहर और गुरीक, करिश्मा कपूर, उनके बच्चे समायरा और कियान शामिल हुए. करीना, सबा और सोहा ने जेह के बर्थडे पार्टी की इन साइट फोटोज शेयर की हैं.

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेह के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में भाई-बहन (सैफ, सोहा और सबा) एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगली तस्वीर में करीना को अपने बेटे जेह अली खान को पकड़े हुए दिखाया गया है. इस तस्वीर में जेह मोमबत्ती को फूंक हुए नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में हम अंगद बेदी को अपनी बेटी मेहर को पकड़े हुए देख सकते हैं. अगली फ्रेम में सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर और जेह की एक प्यारी तस्वीर को देखा जा सकता है.

इस बीच सोहा अली खान ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें किसी को गुब्बारे को पैर से मारते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर आज रात आपको आसमान में कोई अज्ञात वस्तु दिखाई देती है, तो आप जान सकते हैं...'

अपने लाडले के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में करीना व्हाइट कलर की ओवरसाइज्ड टी पहने नजर आ रही हैं, जबकि सैफ ने सफेद पैंट के साथ पिंक और व्हाइट चेक शर्ट पहन रखा है. वहीं करीना-सैफ के बड़े बड़े बेटे तैमूर ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं, स्काई ब्लू टी-शर्ट में जेह काफी क्यूट लग रहा था. जेह के बर्थडे पार्टी की थीम की बात करें तो टू टायर्ड केक के नीचे साइड में लिखे 'हैप्पी बर्थडे आवर डार्लिंग जेह बाबा' के साथ बुलडोजर जैसे कई खिलौनों से सजाया गया है.

यह भी पढ़ें : Jehangir Ali Khan Birthday : करीना ने छोटे लाडले जेह को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, मौसी करिश्मा ने भी लुटाया खूब प्यार

मुंबई : बॉलीवुड कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान का बर्थडे धूमधाम से मनाया. करीना, करिश्मा, सबा अली खान, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, अमृता अरोड़ा समेत अन्य लोगों ने जेह को बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीरें साझा कीं. करीना और सैफ ने जेह के लिए एक बर्थडे पार्टी भी होस्ट किया, जिसमें सैफ की बहन सबा अली खान, सोहा अली खान, उनकी बेटी इनाया नौमी खेमू, अंगद बेदी, उनके बच्चे मेहर और गुरीक, करिश्मा कपूर, उनके बच्चे समायरा और कियान शामिल हुए. करीना, सबा और सोहा ने जेह के बर्थडे पार्टी की इन साइट फोटोज शेयर की हैं.

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेह के बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें हैं. पहली तस्वीर में भाई-बहन (सैफ, सोहा और सबा) एक साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अगली तस्वीर में करीना को अपने बेटे जेह अली खान को पकड़े हुए दिखाया गया है. इस तस्वीर में जेह मोमबत्ती को फूंक हुए नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में हम अंगद बेदी को अपनी बेटी मेहर को पकड़े हुए देख सकते हैं. अगली फ्रेम में सैफ अली खान, करीना कपूर खान, तैमूर और जेह की एक प्यारी तस्वीर को देखा जा सकता है.

इस बीच सोहा अली खान ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें किसी को गुब्बारे को पैर से मारते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर आज रात आपको आसमान में कोई अज्ञात वस्तु दिखाई देती है, तो आप जान सकते हैं...'

अपने लाडले के बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में करीना व्हाइट कलर की ओवरसाइज्ड टी पहने नजर आ रही हैं, जबकि सैफ ने सफेद पैंट के साथ पिंक और व्हाइट चेक शर्ट पहन रखा है. वहीं करीना-सैफ के बड़े बड़े बेटे तैमूर ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं. वहीं, स्काई ब्लू टी-शर्ट में जेह काफी क्यूट लग रहा था. जेह के बर्थडे पार्टी की थीम की बात करें तो टू टायर्ड केक के नीचे साइड में लिखे 'हैप्पी बर्थडे आवर डार्लिंग जेह बाबा' के साथ बुलडोजर जैसे कई खिलौनों से सजाया गया है.

यह भी पढ़ें : Jehangir Ali Khan Birthday : करीना ने छोटे लाडले जेह को खास अंदाज में विश किया बर्थडे, मौसी करिश्मा ने भी लुटाया खूब प्यार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.