हैदराबाद : उदयपुर के लीला पैलेस में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग परिणय सूत्र में बंधने की तैयारी कर रही हैं और इधर मेहमानों का आना भी जारी है. बारात अपने स्थान पर पहुंच चुकी है और अब कपल जल्द ही सात फेरे ले जन्म-जिंदगी के लिए एक हो जाएगा. वहीं, शादी में आने के लिए पूरी तरह से तैयार करण जौहर का पहुंचना मुश्किल लग रहा है. करण जौहर किसी कारणवश परिणीति-राघव की शादी को मिस कर रहे हैं. आखिर परिणीति की शादी में अभी तक क्यों नहीं पहुंचे हैं करण जौहर आइए जानते हैं.
परिणीति की शादी में क्यों नहीं पहुंचे करण जौहर ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर फैमिली इमरजेंसी के चलते शादी में नहीं पहुंचे हैं. हालांकि करण जौहर शादी में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. आज 24 सितंबर को वह उदयपुर के लिए उड़ान भरने वाले थे, लेकिन फैमिली कंडीशन की वजह से वह शादी में नहीं जा सके. कहा जा रहा है कि करण जौहर ने शादी के कपड़े भी तैयार कर लिए थे.
वहीं, परिणीति की कजिन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी इस शाही शादी में शरीक नहीं हो पाई हैं. प्रियंका ने बीते दिन अपनी इंस्टास्टोरी पर छोटी बहन परिणीति संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर उन्हें शादी की शुभाकामनाएं दी थी. बता दें, आज 24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा आप नेता राघव चड्ढा संग परिणय सूत्र में बंध चुकी हैं. अब बस उनकी शादी की तस्वीरों के आने का इंतजार है.