ETV Bharat / entertainment

इस बात पर छलका 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी का दर्द, बोले- कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरा संकेत ... - ऋषभ शेट्टी ओटीटी

Rishab Shetty On OTT platforms : गोवा में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में पहुंचें कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपना दर्द बयां किया है. इस दौरान उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री और ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ी बात कह डाली है. जानिए एक्टर ने क्या कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Nov 28, 2023, 8:49 PM IST

पणजी: पिछले साल रिलीज हुई 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और अब फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' भी बड़ा धमाल मचाने का संकेत दे चुकी है. सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक टीजर के साथ हर जगह कांतारा ही कांतारा छाया हुआ है. इस बीच फिल्म डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने गोवा में आयोजित 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत किए. इस बीच फेस्टिवल में 'कंतारा' स्टार का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कह डाली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि मंगलवार को ओटीटी प्लेटफार्म पर कटाक्ष करते हुए एक्टर ने कहा कि 'कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं खुले हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 54वें आईएफएफआई में शेट्टी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म के लिए नहीं हैं और यह बहुत बुरा संकेत है. उन्होंने कहा कि यहां पर कन्नड़ के लिए कोई सब्सक्राइबर्स नहीं हैं और यह सही नहीं है. बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि 'कोरोना के दौरान दो प्रोडक्शन हाउस एक्टिव थे और लगातार काम कर रहे हैं, उनमें से एक रक्षित शेट्टी के परम स्टूडियो और मेरी फिल्में थी. इसके अलावा, कुछ प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में बना रहे थे, लेकिन वे फिल्में नहीं ले रहे हैं.

कांतारा एक्टर ने आईएफएफआई और उसके प्रायोजकों से कन्नड़ फिल्मों को मान्यता देने की अपील और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्मों पर ले जाना की अपील भी की. इसके साथ ही आगे बता दें कि कांतारा के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही छाया हुआ है और इसे फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. टीजर वीडियो में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी धोती पहने हाथों में त्रिशूल और कुल्हाड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. कांतारा हिंदी के साथ ही सात भाषाओं में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: 'कांतारा' के प्रीक्वल को लेकर बोले ऋषभ शेट्टी- 'मेरे काम को बोलने दो'

पणजी: पिछले साल रिलीज हुई 'कांतारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी है और अब फिल्म का प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' भी बड़ा धमाल मचाने का संकेत दे चुकी है. सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक टीजर के साथ हर जगह कांतारा ही कांतारा छाया हुआ है. इस बीच फिल्म डायरेक्टर-एक्टर ऋषभ शेट्टी ने गोवा में आयोजित 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शिरकत किए. इस बीच फेस्टिवल में 'कंतारा' स्टार का दर्द छलक पड़ा और उन्होंने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कह डाली.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि मंगलवार को ओटीटी प्लेटफार्म पर कटाक्ष करते हुए एक्टर ने कहा कि 'कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं खुले हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 54वें आईएफएफआई में शेट्टी ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म के लिए नहीं हैं और यह बहुत बुरा संकेत है. उन्होंने कहा कि यहां पर कन्नड़ के लिए कोई सब्सक्राइबर्स नहीं हैं और यह सही नहीं है. बातचीत के दौरान एक्टर ने कहा कि 'कोरोना के दौरान दो प्रोडक्शन हाउस एक्टिव थे और लगातार काम कर रहे हैं, उनमें से एक रक्षित शेट्टी के परम स्टूडियो और मेरी फिल्में थी. इसके अलावा, कुछ प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में बना रहे थे, लेकिन वे फिल्में नहीं ले रहे हैं.

कांतारा एक्टर ने आईएफएफआई और उसके प्रायोजकों से कन्नड़ फिल्मों को मान्यता देने की अपील और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्मों पर ले जाना की अपील भी की. इसके साथ ही आगे बता दें कि कांतारा के प्रीक्वल 'कांतारा चैप्टर-1' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही छाया हुआ है और इसे फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. टीजर वीडियो में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी धोती पहने हाथों में त्रिशूल और कुल्हाड़ी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. कांतारा हिंदी के साथ ही सात भाषाओं में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1: 'कांतारा' के प्रीक्वल को लेकर बोले ऋषभ शेट्टी- 'मेरे काम को बोलने दो'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.