बेंगलुरु: कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने आगामी कर्नाटक विधान सभा चुनाव लड़ने पर जारी बहस पर विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 'बीजेपी ने टफ टाइम में मेरा साथ दिया था, अब मैं पार्टी का समर्थन करूंगा. पार्टी के लिए विधान सभा चुनाव में सिर्फ कैंपेन करेंगे, व्यक्तिगत रूप से मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.' उन्होंने बीजेपी में शामलि होने के अटकलों के बीच बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कही.
एक्टर किच्चा सुदीप ने आगे कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करता हूं. वे जिस भी पार्टी में रहेंगे, मैं उनका और उनकी पार्टी और समर्थन करूंगा. लेकिन मैं राजनीति में सक्रिय रूप से नहीं ज्वाइन करूंगा. बता दें कि कर्नाटक में विधान सभा का चुनाव 10 मई को है 13 मई को काउंटिंग का डेट है. वहीं कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप ने आगे कहा कि उन्हें जारी किए गए धमकी भरे पत्र कन्नड़ फिल्म उद्योग के कुछ लोगों की करतूत हैं. उन्होंने कहा कि, 'यह निश्चित रूप से फिल्म उद्योग के व्यक्तियों द्वारा किया जाता है. मुझे पता है कि इस विकास का जवाब कैसे देना है. इन मामलों को कानूनी रूप से आगे बढ़ाया जाना चाहिए.
सुदीप ने कहा, 'यह अच्छी तरह जानते हुए भी कि इसके पीछे कौन है, मैंने चुप रहना चुना. साजिश जल्द सामने आएगी. मैं इसे ऐसे ही नहीं छोड़ूंगा. सभी राजनीतिक दलों में मेरे मित्र हैं. मैंने अपने दोस्तों के लिए एक फैसला किया है. उन्होंने कहा, 'यह दूसरों के लिए भी सबक होना चाहिए. घटना का कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. मैं जानता हूं कि इसके पीछे कौन है और जांच में इसका खुलासा होने दीजिए.. मैं किसी चीज से नहीं डरूंगा. यह सच है.'
वहीं कर्नाटक पुलिस ने कन्नड़ सुपरस्टार किच्छा सुदीप को धमकी भरे पत्रों के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है जिसमें बदमाशों ने उन्हें चेतावनी दी है कि वे उनका निजी वीडियो जारी कर देंगे. बेंगलुरु की पुत्तनहल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 और 504 के तहत मामला दर्ज कर दोषियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले को उच्च जांच अधिकारियों को सौंपने की भी सोच रही है. पुलिस ने बताया कि अभिनेता सुदीप को दो धमकी भरे पत्र मिले थे. पत्र सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को मिले थे. बदमाशों ने सुपरस्टार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकी दी कि उनका निजी वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दें.
(आईएएनएस/एएनआई)
ये भी पढ़ें- Kiccha Sudeep : राजनीति में एंट्री कर रहे साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप, आज थाम सकते हैं BJP का हाथ