नई दिल्ली: बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनौत ने 24 अक्टूबर को दशहरे पर दिल्ली के राम लीला मैदान में रावण दहन किया. इसके साथ ही ऐसा करने वाली वह पहली महिला बनीं. कंगना के साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के राम लीला मैदान पहुंचे. उन्होंने रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले जय श्री राम के नारे लगाते हुए जलाए. इस मौके पर उन्होंने लाल साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी.
रावण दहन करने वाली पहली महिला बनी कंगना
दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी दशहरा धूमधाम से मनाया गया. हालांकि, इस साल यह भी इतिहास बन गया जब कंगना रनौत रावण का पुतला जलाने वाली पहली महिला बनीं. रामलीला मैदान पर रावण दहन के साथ ही कंगना ने श्री राम की महिमा बताई उन्होंने कहा,'श्री राम हैं तो हम हैं उनके जैसा ना कोई इस दुनिया में आया है और ना ही आएगा'. जिसके बाद उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाते हुए रावण का दहन किया. दशहरे के मौके पर उन्होंने मंच पर लव-कुश का आशीर्वाद भी लिया. सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश के कारण आतिशबाजी की आवाज को आठ ट्रैक वाले डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम के माध्यम से इस तरह रिकॉर्ड किया गया कि पूरे मैदान पर जबरदस्त आवाज सुनाई दी.
अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को किया प्रमोट
कंगना की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कहा जिस तरह श्री राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत का परचम लहराया ठीक उसी तरह हमारे देश के जवान भी अपनी जान पर खेलकर हम सबकी रक्षा करते हैं. आरएसवीपी द्वारा निर्मित, तेजस में कंगना रनौत लीड रोल प्ले कर रही हैं. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित, यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.