मुंबई: काजोल, बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक है. हाल ही में एक्ट्रेस को करण जौहर के हिट टीवी चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 के प्रोमो में देखा गया. इससे पहले काजोल ने बॉम्बे नार्थ दुर्गा पूजा में अपने उपस्थिति को लेकर सुर्खियों में छाई रही. वहीं अब एक्ट्रेस को अपने बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है.
शनिवार को एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम काजोल का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. वीडियो में काजोल को लाइट येलो कलर के ब्लेजर में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने ब्लेजर को व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस के साथ पेयर किया है. उन्होंने अपने बालों को पीछे लेते हुए बन में बांध रखा है. लाइट मेकअप औप ब्राउन सनग्लासेस से उन्होंने अपने लुक को पूका किया है.
बेटे युग के लुक की बात करें तो लाडले को ग्रे जींस पर हाफ टी-शर्ट में देखा जा सकता है. उसने अपने चेहरे को मास्क से ढक रखा है. वहीं, अजय देवगन की प्रिंसेस निसा भी ग्रे ट्राउजर और व्हाइट क्रॉप टॉप में सुंदर लग रही हैं. इस दौरान निसा भी मास्क में नजर आई. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो काजोल अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहीं बाहर जा रही हैं.
काजोल हाल ही में 'द ट्रायल: प्यार, कानून, धोखा' में नजर आई, जिसमें वह नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाती दिखीं. इससे पहले, 'कुछ कुछ होता है' की एक्ट्रेस को एंथोलॉजी 'लस्ट स्टोरीज 2' में मुख्य भूमिका के रूप में देखा गया था. उनकी कहानी का नाम 'तिलचट्टा' था. काजोल अगली बार फिल्म 'सरजमीन' और 'दो पत्ती' में दिखाई देंगी, जो 2024 में रिलीज के लिए तैयार हैं.