ETV Bharat / entertainment

जब करण जौहर को देखकर भागने लगे अनिल कपूर, देखें Video - entertainment news in hindi

राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. लॉन्च के मौके पर करण जौहर और अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करण को देख अनिल भागते नजर आ रहे हैं.

etv bharat
अनिल कपूर करण जौहर वीडियो
author img

By

Published : May 23, 2022, 10:15 AM IST

मुंबईः फिल्म 'जुग-जुग जियो' का ट्रेलर (Jug Jug Jio Trailer) लॉन्च हो चुका है. लॉन्च इवेंट में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल समेत कई स्टार्स शामिल हुए. इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौके पर मौजूद थे. इवेंट के मौके पर करण जौहर और अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इवेंट के दौरान अनिल कपूर स्टेज पर आए तो पहले से मौजूद करण जौहर ने उनके पैर छूने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने 'कांस' में ग्रीन पोल्का डॉट ड्रेस में ढाया कहर, एक्ट्रेस की स्माइल पर मर-मिटे फैंस


बता दें कि ऐसा होने पर अनिल कपूर उछल पड़े ना..ना करते हुए उछल पड़ते हैं. हालांकि, हुआ कुछ ऐसा कि करण सनग्लास उठाने के लिए झुकते हैं. लेकिन, अनिल कपूर को लगता है कि वो उनके पैर छूने जा रहे हैं. अनिल सनग्लास उठाकर करण को देते हैं. इसके बाद एक्टर, करण जौहर को हंसते हुए गले लगा लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.

वहीं, बात राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की करें तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जो कि सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज (jug jug jio release date) होगी. वहीं, बात ट्रेलर की करें तो इसकी टाइमिंग 3 मिनट की है. ट्रेलर में रिश्तों में आने वाली अड़चनों को दिखाया गया है जिसमें तलाक तक बात पहुंच जाती है.

मुंबईः फिल्म 'जुग-जुग जियो' का ट्रेलर (Jug Jug Jio Trailer) लॉन्च हो चुका है. लॉन्च इवेंट में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल समेत कई स्टार्स शामिल हुए. इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी मौके पर मौजूद थे. इवेंट के मौके पर करण जौहर और अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इवेंट के दौरान अनिल कपूर स्टेज पर आए तो पहले से मौजूद करण जौहर ने उनके पैर छूने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण ने 'कांस' में ग्रीन पोल्का डॉट ड्रेस में ढाया कहर, एक्ट्रेस की स्माइल पर मर-मिटे फैंस


बता दें कि ऐसा होने पर अनिल कपूर उछल पड़े ना..ना करते हुए उछल पड़ते हैं. हालांकि, हुआ कुछ ऐसा कि करण सनग्लास उठाने के लिए झुकते हैं. लेकिन, अनिल कपूर को लगता है कि वो उनके पैर छूने जा रहे हैं. अनिल सनग्लास उठाकर करण को देते हैं. इसके बाद एक्टर, करण जौहर को हंसते हुए गले लगा लेते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.

वहीं, बात राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की करें तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जो कि सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज (jug jug jio release date) होगी. वहीं, बात ट्रेलर की करें तो इसकी टाइमिंग 3 मिनट की है. ट्रेलर में रिश्तों में आने वाली अड़चनों को दिखाया गया है जिसमें तलाक तक बात पहुंच जाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.