मुंबई: शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति स्टारर 'जवान' ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म ने अपने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में सफल रही. पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोड़ रही शाहरुख खान की नई फिल्म ने रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
जवान ने अपने पहले वीकेंड पर 80.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जो अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन था. जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6 सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म छठे दिन (12 सितंबर) 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. अगर छठे दिन का यह अनुमान सही साबित होता है तो फिल्म 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसके साथ ही जवान 2023 की उन फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो जाएगी जिसने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
जवान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 7 सितंबर को रिलीज हुई किंग खान की फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के छठे दिन के बाद दुनिया भर में लगभग 605 करोड़ से 610 करोड़ का बिजनेस किया है.