मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर फैंस का क्रेज चरम पर है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. जी हां, कुछ ही मिनटों में एडवांस बुकिंग वाली 'जवान' की टिकटें बिक गईं.
'जवान' के लिए एडवांस बुकिंग अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब और जर्मनी आदि जैसे अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में पहले ही खुल चुकी है. भारत में, मुंबई में केवल कुछ केंद्रों ने एडवांस बुकिंग खोली है. फैंस ने टिकट खरीदने के लिए एक पल भी इंतजार नहीं किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ठाणे में दर्शकों ने 1100 रुपये तक की कीमत वाले टिकट भी खरीदे हैं. 15 मिनट के अंदर एडवांस बुकिंग में 'जवान' के टिकट बिक गए.
'जवान' 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज होगी. इसमें किंग खान के अलावा टॉलीवुड स्टार विजय सेतुपति, एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी.
यह फिल्म एक कॉमर्सियल एंटरनेटनर फिल्म मानी जा रही है. इसमें सुपरस्टार को डबल रोल निभाते हुए दिखाया गया है. एक रोल में वह इंटेलिजेंट ऑफिसर और एक चोर की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इसकी शूटिंग मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई है.