मुंबई: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बेहद एक्साइटेड चल रहे हैं. इस दौरान कमेंटेटर (इरफान पठान) देश के कई स्थानों की यात्रा करते नजर आ रहे हैं. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चेन्नई में मंगलवार को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात की. इरफान पठान ने हार्ट टचिंग कैप्शन के साथ मुलाकात की एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि देश के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ मुलाकात.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर थलाइवा रजनीकांत के साथ मुलाकात की एक तस्वीर शेयर कर इरफान पठान ने कैप्शन में लिखा 'हमारे देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार, फिर भी इस दुनिया में सबसे सरल व्यक्ति. उनसे मिलना बहुत अच्छी सीख थी. चेन्नई हवाई अड्डे पर ली गई तस्वीर के साथ इरफान ने हैशटैग भी दिया और लिखा थलाइवर, हैप्पी. इरफान ने रजनीकांत के साथ की तस्वीर जैसे ही इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की तो उनके फैंस ने झमाझम लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर दी.
एक यूजर ने लिखा 'वाह...अपने-अपने क्षेत्र से दो दिग्गज'. वहीं, एक अन्य ने लिखा '2 गर्व वाले व्यक्ति'. इरफान चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आयोजित अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच के कमेंटेटर्स में से एक थे. इसके साथ ही इरफान पठान का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के साथ जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. पठान ने वीडियो शेयर कर लिखा 'राशिद खान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना वादा पूरा किया, शाबाश दोस्तों'. वीडियो में राशिद खान और इरफान पठान दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.