मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपनी बेटी इरा खान की बीती 3 जनवरी की रात को शादी कर दी है. इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से बड़े ही सिंपल अंदाज में शादी रचाई है. इरा खान और नुपूर शिखरे की यह साधारण शादी बी-टाउन और सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. एक तरफ इरा खान को सिंपल वेडिंग कॉस्ट्यूम में देखा गया तो वहीं दूल्हे राजा नुपूर शॉर्ट्स और वेस्ट में दौड़कर अपनी बारात लेकर पहुंचे थे. बी-टाउन के इतिहास में यह सबसे अलग और अनोखी शादी मानी जा रही है.
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_3.png)
अब इस शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गए हैं. वहीं, इस बीच इरा और नुपूर भी एक-एक कर अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं, शादी में मौजूद मेहमानों ने भी अब इस अजीबो-गरीब शादी से तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है.
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_4.png)
इस बीच न्यूलीवेड कपल इरा खान और नुपूर शिखरे की अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें ईटीवी भारत सबसे पहले आपको दिखा रहा है. इन तस्वीरों में इरा खान और नुपूर शिखरे की शादी में उनक पल-पल के यादगार मोमेंट्स और उनकी मस्ती को देखा जा रहा है.
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_5.png)
हालांकि अभी इरा और नुपूर ने अपनी शादी की सभी तस्वीरें शेयर नहीं की हैं. बता दें, नुपूर शिखरे साल 2020 कोविड 19 के दौरान आमिर खान के घर उन्हें फिटनेस ट्रेनिंग देने के लिए वहीं ठहरे थे, इस दौरान आमिर खान की बेटी भी अपने पिता के घर ठहरी हुई थीं, जहां इरा की मुलाकात नुपूर से हुई.
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_2.png)
नुपूर फिटनेस मंत्र इरा खान को भी दे रहे थे और इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. फिर कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का एलान कर दिया और जिसे आमिर खान ने स्वीकार भी किया.
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_8.png)
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_1.png)
वहीं, नवंबर 2022 में कपल ने सगाई की और पूरे एक साल से भी लंबे समय के बाद कपल ने बीती 3 जनवरी को शादी रचा ली.
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_6.png)
![Ira khan and Nupur Shikhare](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-01-2024/20427475_7.png)