ETV Bharat / entertainment

International film festival: 'दृश्यम 2' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, शामिल होंगे अजय देवगन - अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दृश्यम 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. एनएफडीसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.

International film festival Ajay Devgn
Ajay Devgn
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:17 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम2' रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में गुडन्यूज है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी. शुक्रवार, 18 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म के विषय में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर देवगन का एक वीडियो अपडेट के साथ साझा कर जानकारी दी.

बता दें कि ट्विटर पर शेयर्ड जानकारी के अनुसार फिल्म 21 नवंबर को गोवा में दिखाई जाएगी, जहां इसे ज्यादातर शूट किया गया है. इसके साथ ही अजय देवगन भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. वीडियो में अजय कहते नजर आ रहे हैं कि 'हेलो, मुझे पता है कि आप सभी 'दृश्यम 2' का आप सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं जल्द ही आप लोगों से मिलने वाला हूं. इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर 53वें आईएफएफआई में होने जा रहा है. गोवा में मिलते हैं और फिल्म एक साथ देखते हैं.

बता दें कि संयोग से, गोवा के साथ फिल्म के जुड़ाव ने पंजिम में फिल्माए गए इसके 'सत्संग' और पाव भाजी दृश्यों के कारण कई मीम्स और वायरल जोक्स को प्रेरित किया है. दृश्यम 2' 2015 की फिल्म का सीक्वल है, जो खुद इसी नाम की हिट मलयालम सुपरहिट फिल्म का रीमेक थी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. 2015 की 'दृश्यम' का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था, जिनका 2020 में सिरोसिस के कारण निधन हो गया था. वहीं, सीक्वल का निर्देशन निर्माता कुमार मंगत पाठक के बेटे अभिषेक पाठक ने किया है और इसमें साउथ सनसनी देवी श्री प्रसाद का संगीत है.

यह भी पढ़ें- सामंथा-नागा समेत इन साउथ एक्टर्स की नहीं चल सकी शादी, देखते ही देखते टूट गया रिश्ता

मुंबई: बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम2' रिलीज होने को तैयार है. ऐसे में गुडन्यूज है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 53वें संस्करण में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग होगी. शुक्रवार, 18 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म के विषय में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर देवगन का एक वीडियो अपडेट के साथ साझा कर जानकारी दी.

बता दें कि ट्विटर पर शेयर्ड जानकारी के अनुसार फिल्म 21 नवंबर को गोवा में दिखाई जाएगी, जहां इसे ज्यादातर शूट किया गया है. इसके साथ ही अजय देवगन भी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे. वीडियो में अजय कहते नजर आ रहे हैं कि 'हेलो, मुझे पता है कि आप सभी 'दृश्यम 2' का आप सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और मैं जल्द ही आप लोगों से मिलने वाला हूं. इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर 53वें आईएफएफआई में होने जा रहा है. गोवा में मिलते हैं और फिल्म एक साथ देखते हैं.

बता दें कि संयोग से, गोवा के साथ फिल्म के जुड़ाव ने पंजिम में फिल्माए गए इसके 'सत्संग' और पाव भाजी दृश्यों के कारण कई मीम्स और वायरल जोक्स को प्रेरित किया है. दृश्यम 2' 2015 की फिल्म का सीक्वल है, जो खुद इसी नाम की हिट मलयालम सुपरहिट फिल्म का रीमेक थी, जिसमें सुपरस्टार मोहनलाल मुख्य भूमिका में थे. 2015 की 'दृश्यम' का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था, जिनका 2020 में सिरोसिस के कारण निधन हो गया था. वहीं, सीक्वल का निर्देशन निर्माता कुमार मंगत पाठक के बेटे अभिषेक पाठक ने किया है और इसमें साउथ सनसनी देवी श्री प्रसाद का संगीत है.

यह भी पढ़ें- सामंथा-नागा समेत इन साउथ एक्टर्स की नहीं चल सकी शादी, देखते ही देखते टूट गया रिश्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.