ETV Bharat / entertainment

थिएटर से उतरने के बाद जल्द OTT पर आएंगी 'इंडियन 2' से 'थंगलान' समेत ये 8 अपकमिंग साउथ फिल्में, देखें पूरी लिस्ट - South Movies

South Movies on OTT : साल 2024 में थिएटर पर रिलीज होने के बाद यह 8 साउथ फिल्में (तमिल) सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी. यहां जानें इन सभी के नाम.

South Movies on OTT
8 साउथ फिल्में
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 3:41 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इस साल कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. थिएट्रीकल रिलीज के बाद ये सभी फिल्में जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होंगी. दरअसल, आज 17 जनवरी को ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साउथ की 9 फिल्मों के पोस्टर शेयर कर बताया है कि यह सभी फिल्में थिएटर के बाद जल्द ही उनके प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं आखिर कौन-कौनसी हैं ये फिल्में ?

इंडियन 2

साउथ सुपरस्टार कमल हासन और दिग्गज डायरेक्टर शंकर की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है. यह जोड़ी इंडियन 2 से सिनेमाघरों में लौट रही हैं. फिल्म इंडियन 2 की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इससे पहले नेटफ्लिक्स ने बताया है कि फिल्म थिएटर पर रिलीज होने के बाद ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

थंगलान

तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर मच अवेटेड फिल्म थंगलान का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. थंगलान पहले 26 जनवरी को रिलीज होनी थी और अब फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज होगी. इसके बाद ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

एसके 21

अपनी हालिया रिलीज फिल्म अयलान से चर्चित तमिल एक्टर शिवाकार्तिकेयन की अगली फिल्म फिल्म SK21 (अनटाइटल फिल्म) भी ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कमल हासन, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स और ए आर महेंद्रन हैं. फिल्म को राजकुमार पेरीसामी डायरेक्टर करेंगे.

रिवोल्वर रीता

साउथ की सुपरहिट और खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म रिवॉल्वर रीता भी नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 30 अप्रैल 2024 को थिएटर में पहुंचेगी. इस ड्रामा तमिल फिल्म को के चंद्रू ने डायरेक्ट किया है.

महाराजा

बेहतरीन तमिल एक्टर विजय सेतुपति अपनी अगली फिल्म महाराजा में दिखेंगे. फिल्म को नितिलन स्वामीनाथ डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी होंगे. थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

कन्नीवेदी

वहीं, कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्मों में तमिल फिल्म कन्नीवेदी भी शामिल है. इस फिल्म को गणेश राज ने डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर एस आर प्रकाश बाबू और एस आर प्रभु हैं. फिल्म ओटीटी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी.

विदा मूयार्ची

अजित कुमार, तृषा कृष्णनन, रेगीना कैसेंद्रा, अर्जुन दास, अरुण विजय, अर्जुन सरजा जैसी दमदार स्टार कास्ट वाली फिल्म विदा मूयार्ची भी थिएटर में तमिल भाषा में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में देखने को मिलेगी. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

कन्यूजरिंग कन्नपन

सेलवन राज जेवियर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रहस्यमयी फिल्म कन्यूजरिंग कन्नपन भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

सोरगावासल

आर जे बालाजी की पेशकश और सिद्धार्थ विश्वनाथ की फिल्म 'सोरगावासल' भी थिएट्रीकल रिलीज के बाद ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : साउथ एक्टर की बेटी की शादी में पीएम मोदी ने की शिरकत, इन साउथ स्टार्स ने भी दी दस्तक

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से इस साल कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. थिएट्रीकल रिलीज के बाद ये सभी फिल्में जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होंगी. दरअसल, आज 17 जनवरी को ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साउथ की 9 फिल्मों के पोस्टर शेयर कर बताया है कि यह सभी फिल्में थिएटर के बाद जल्द ही उनके प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं आखिर कौन-कौनसी हैं ये फिल्में ?

इंडियन 2

साउथ सुपरस्टार कमल हासन और दिग्गज डायरेक्टर शंकर की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है. यह जोड़ी इंडियन 2 से सिनेमाघरों में लौट रही हैं. फिल्म इंडियन 2 की अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इससे पहले नेटफ्लिक्स ने बताया है कि फिल्म थिएटर पर रिलीज होने के बाद ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

थंगलान

तमिल सुपरस्टार विक्रम स्टारर मच अवेटेड फिल्म थंगलान का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. थंगलान पहले 26 जनवरी को रिलीज होनी थी और अब फिल्म अप्रैल 2024 में रिलीज होगी. इसके बाद ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

एसके 21

अपनी हालिया रिलीज फिल्म अयलान से चर्चित तमिल एक्टर शिवाकार्तिकेयन की अगली फिल्म फिल्म SK21 (अनटाइटल फिल्म) भी ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कमल हासन, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन्स और ए आर महेंद्रन हैं. फिल्म को राजकुमार पेरीसामी डायरेक्टर करेंगे.

रिवोल्वर रीता

साउथ की सुपरहिट और खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म रिवॉल्वर रीता भी नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी. यह फिल्म 30 अप्रैल 2024 को थिएटर में पहुंचेगी. इस ड्रामा तमिल फिल्म को के चंद्रू ने डायरेक्ट किया है.

महाराजा

बेहतरीन तमिल एक्टर विजय सेतुपति अपनी अगली फिल्म महाराजा में दिखेंगे. फिल्म को नितिलन स्वामीनाथ डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म में बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी होंगे. थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

कन्नीवेदी

वहीं, कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्मों में तमिल फिल्म कन्नीवेदी भी शामिल है. इस फिल्म को गणेश राज ने डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर एस आर प्रकाश बाबू और एस आर प्रभु हैं. फिल्म ओटीटी तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी.

विदा मूयार्ची

अजित कुमार, तृषा कृष्णनन, रेगीना कैसेंद्रा, अर्जुन दास, अरुण विजय, अर्जुन सरजा जैसी दमदार स्टार कास्ट वाली फिल्म विदा मूयार्ची भी थिएटर में तमिल भाषा में रिलीज होने के बाद नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में देखने को मिलेगी. अभी इस फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.

कन्यूजरिंग कन्नपन

सेलवन राज जेवियर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रहस्यमयी फिल्म कन्यूजरिंग कन्नपन भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

सोरगावासल

आर जे बालाजी की पेशकश और सिद्धार्थ विश्वनाथ की फिल्म 'सोरगावासल' भी थिएट्रीकल रिलीज के बाद ओटीटी पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : साउथ एक्टर की बेटी की शादी में पीएम मोदी ने की शिरकत, इन साउथ स्टार्स ने भी दी दस्तक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.