ETV Bharat / entertainment

India Couture Week 2023: शिमरी में सजी शोभिता धूलिपाला ने Hot Walk से बिखेरा जलवा, रैंप पर ईशान खट्टर का भी दिखा डैपर Look - इंडिया कॉउचर वीक 2023 शोस्टॉपर शोभिता धूलिपाला

दिल्ली के ताज पैलेस में इंडिया कॉउचर वीक 2023 होस्ट किया गया. इवेंट में 'मेड इन हेवन-2' एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला और बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर शोस्टॉपर रहे.

Sobhita Dhulipala and Ishaan Khatter
शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 12:52 PM IST

दिल्ली: इंडिया कॉउचर वीक 2023 में डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के शो के लिए एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर शोस्टॉपर बने. ईशान और शोभिता ने शनिवार रात दिल्ली के ताज पैलेस में डिजाइनरों का इक्विनॉक्स कलेक्शन पेश किया. इस दौरान शोभिता ने खूबसूरत ड्रेस में रैंप वॉक कर महफिल लूट ली.

शिमरी में सजी शोभिता ने शनिवार को फैशन शो में अपनी हॉट वॉक से जलवा बिखेरा. रैंप पर उनके साथ दूसरे शोस्टॉपर के रूप में बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर भी थे. इवेंट से दोनों स्टार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शो के लिए शोभिता ने शिमरी थाई-हाई स्लिट सिल्वर आउटफिट और हील्स पहनी थीं. शिमरी लुक में वह कहर ढा रही थी.

वहीं, ईशान खट्टर ग्लिटर ब्लैक ब्लेजर, मैचिंग पैंट और शूज में डैपर लग रहे थे. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर दोनों के रैंप वॉक करते हुए वीडियो पोस्ट किए. दो स्टार के लुक और रैंप वॉक पर अपना प्यार बरसाया है. कमेंट सेक्शन को फायर इमोजी से भर दिया है.

शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर का वर्क फ्रंट
शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो शोभिता को फैंस 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन में देखेंगे. वहीं, ईशान अगली बार 'पिप्पा' और 'द परफेक्ट कपल' में अभिनय करेंगे.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली: इंडिया कॉउचर वीक 2023 में डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना के शो के लिए एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर शोस्टॉपर बने. ईशान और शोभिता ने शनिवार रात दिल्ली के ताज पैलेस में डिजाइनरों का इक्विनॉक्स कलेक्शन पेश किया. इस दौरान शोभिता ने खूबसूरत ड्रेस में रैंप वॉक कर महफिल लूट ली.

शिमरी में सजी शोभिता ने शनिवार को फैशन शो में अपनी हॉट वॉक से जलवा बिखेरा. रैंप पर उनके साथ दूसरे शोस्टॉपर के रूप में बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर भी थे. इवेंट से दोनों स्टार की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शो के लिए शोभिता ने शिमरी थाई-हाई स्लिट सिल्वर आउटफिट और हील्स पहनी थीं. शिमरी लुक में वह कहर ढा रही थी.

वहीं, ईशान खट्टर ग्लिटर ब्लैक ब्लेजर, मैचिंग पैंट और शूज में डैपर लग रहे थे. फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) ने इंस्टाग्राम पर दोनों के रैंप वॉक करते हुए वीडियो पोस्ट किए. दो स्टार के लुक और रैंप वॉक पर अपना प्यार बरसाया है. कमेंट सेक्शन को फायर इमोजी से भर दिया है.

शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर का वर्क फ्रंट
शोभिता धूलिपाला और ईशान खट्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो शोभिता को फैंस 'मेड इन हेवन' के दूसरे सीजन में देखेंगे. वहीं, ईशान अगली बार 'पिप्पा' और 'द परफेक्ट कपल' में अभिनय करेंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.