मुंबई : इंडियन ऑस्कर विजेता RRR टीम और गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंसाल्वेस ने इस ऐतिहासिक जीत को देश के नाम कर दिया है. भारत में ऑस्कर की जीत का जश्न अभी खत्म नहीं हुआ है. राजामौली अपनी पूरी टीम के साथ जीत की खुशी जाहिर कर चुके हैं और गुनीत मोंगा अपनी टीम के साथ इस बड़ी जीत का जश्न मना रही हैं. इस बीच बॉलीवुड की 'महारानी' हुमा कुरैशी के हाथ में ऑस्कर 2023 की ट्रॉफी की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है. आइए जानते हैं आखिर हुमा कुरैशी के हाथ में कैसे यह प्राइसलेस ट्रॉफी आई.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर ऑस्कर 2023 की ट्रॉफी शेयर कर इसकी पूरी सच्चाई बताई है. हुमा ने तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लिखा है, 'मेरी पहली प्रोड्यूसर, जिन्होंने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पर पैसा लगाया था, दोस्त, मेरी जान, जो उनके फोन में इस नाम से मेरा नंबर सेव है, गुनीत मोंगा मुझे तुम पर बहुत गर्व है, यह कैसे किया जाता है यह दिखाने के लिए आपका शुक्रिया, आप प्रेरित करने वाली लड़की हैं'.
हुमा ने आगे लिखा है, शादी के तीन महीने बाद ही ऑस्कर जीतकर आप अपनी जिंदगी मजे से जी रही हों, मैंने तुम्हारी लगन और मेहनत करीब से देखी है, हम सब कह सकते हैं कि यह तो बस शुरुआत है, और हां इस ट्रॉफी को छूने देने के लिए आपका शुक्रिया मैडम जी, मैं अब इसे रख रही हूं और साथ में तस्वीर भी लेंगे.
बता दें, हुमा कुरैशी ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वह एक्टर नवाजुद्दीन सिद्धीकी के अपोजिट बतौर नजर आई थीं. इस फिल्म को अनुराग कश्यम ने डायरेक्ट किया था.
ये भी पढे़ं : Huma Qureshi In Royal Style : शाही अंदाज में छाया हुमा कुरैशी का नूर, तस्वीरों पर आ जाएगा दिल