हैदराबाद : ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग एरियल एक्शन फिल्म फाइटर से चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग की आए दिन अपडेट आ रही हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर सॉन्ग देश से बाहर शूट हुआ था. इस सॉन्ग के शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. आज 13 अक्टूबर को ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. यह तस्वीरें मेट्रो ट्रेन के अंदर की हैं, जिसमें ऋतिक रोशन अपने फैंस संग दिख रहे हैं. इन तस्वीरों के पीछे की हकीकत के बारे में भी ऋतिक ने इस पोस्ट के कैप्शन में बताया है.
फैंस संग खुश दिखें ऋतिक
ऋतिक ने फैंस संग तस्वीरें शेयर कर बताया है, आज काम के लिए मेट्रो पकड़ी, और कुछ स्वीट और शानदार लोगों से मिला, जो प्यार उन्होंने मुझे दिया उसे आपके साथ शेयर कर रहा हूं, यह अनुभव काफी शानदार रहा है, हीट को बीट किया और ट्रैफिक से भी बचा और मैं एक्शन सीन के लिए जा रहा था तो मैंने अपनी कमर को भी दर्द होने से बचा लिया.
ऋतिक रोशन ने इन तस्वीरों में ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक कैप में दिख रहे हैं. वहीं, ऋतिक ने मेट्रो में महिलाओं यात्रियों के संग अपनी खूबसूरत तस्वीरें निकलवाई हैं. वहीं, इस पोस्ट की आखिरी स्लाइ़ड में एक वीडियो भी हैं, जिसमें ऋतिक रोशन मेट्रो में एक कोने में खड़े हैं.
ऋतिक की गर्लफ्रेंड ने किया कमेंट
एक्टर के इस शानदार पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का भी कमेंट आया है. सबा आजाद ने इस पोस्ट पर 'लव' लिखकर अपनी खुशा जाहिर की है. इसी के साथ 1 लाख 94 हजार से ज्यादा फैंस के लाइक के साथ प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी आए हैं. फिल्म फाइटर के बारे में बता दें, इसमें ऋतिक एक एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका में होंगे. फिल्म मे दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं. फिल्म को पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.