ETV Bharat / entertainment

Hema Malini: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' देखने के बाद बोलीं हेमा मालिनी- जो उम्मीद थी वैसी... - धर्मेंद्र का बेटा सनी देओल

हेमा मालिनी को मुंबई के एक थिएटर के बाहर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखते हुए देखा गया. आइए जानते हैं फिल्म को लेकर ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी का कैसा एक्सपीरियंस रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 9:02 AM IST

मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' भारतीय सिनेमा के इतिहास में ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकरात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में जहां सनी और अमीषा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली है, वहीं तारा सिंह के एक्शन सीन्स ने दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया. इस बीच, धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी को 19 अगस्त को मुंबई के एक थिएटर के बाहर सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखते हुए देखा गया. ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस ने इसकी सराहना की.

शनिवार रात मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने के बाद सदाबहार एक्ट्रेस हेमा बाहर निकलीं और पैपराजी से बातचीत की. हेमा ने फिल्म को 'दिलचस्प' बताते हुए कहा, 'यह 'भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा मैसेज है.'

मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी कहा, 'गदर-2 देखकर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो एक्सपेक्टेड था वैसा ही था. बहुत इंटरेस्टिंग था. ऐसा लग रहा था कि 70वीं और 80वीं के दशक की फिल्म का एक जो दौर था, अनिल शर्मा ने उस दौर को लेकर आए हैं. बहुत सुंदर डायरेक्शन किया है.'

सनी देओल और फिल्म के टीम की तारी करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, 'सनी सुपर्ब हैं, अनिल शर्मा जी के बेटे उत्कर्ष ने भी बहुत सुंदर एक्टिंग की है. जो नई लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है. ये पिक्चर देख कर एक दम राष्ट्र की प्रति जो भाव होना चाहिए, देशभक्ति, वो ही है. मुस्लिम के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए, उस विषय को आखिरी में लेके आए हैं. यह भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा संदेश है.' सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ बरकरार, 'गदर-2' ने तोड़ा 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड

मुंबई: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर 2' भारतीय सिनेमा के इतिहास में ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकरात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म में जहां सनी और अमीषा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली है, वहीं तारा सिंह के एक्शन सीन्स ने दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया. इस बीच, धर्मेंद्र की पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी को 19 अगस्त को मुंबई के एक थिएटर के बाहर सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखते हुए देखा गया. ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस ने इसकी सराहना की.

शनिवार रात मुंबई के एक थिएटर में फिल्म देखने के बाद सदाबहार एक्ट्रेस हेमा बाहर निकलीं और पैपराजी से बातचीत की. हेमा ने फिल्म को 'दिलचस्प' बताते हुए कहा, 'यह 'भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा मैसेज है.'

मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी कहा, 'गदर-2 देखकर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो एक्सपेक्टेड था वैसा ही था. बहुत इंटरेस्टिंग था. ऐसा लग रहा था कि 70वीं और 80वीं के दशक की फिल्म का एक जो दौर था, अनिल शर्मा ने उस दौर को लेकर आए हैं. बहुत सुंदर डायरेक्शन किया है.'

सनी देओल और फिल्म के टीम की तारी करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, 'सनी सुपर्ब हैं, अनिल शर्मा जी के बेटे उत्कर्ष ने भी बहुत सुंदर एक्टिंग की है. जो नई लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है. ये पिक्चर देख कर एक दम राष्ट्र की प्रति जो भाव होना चाहिए, देशभक्ति, वो ही है. मुस्लिम के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए, उस विषय को आखिरी में लेके आए हैं. यह भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा संदेश है.' सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Gadar 2 Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की दहाड़ बरकरार, 'गदर-2' ने तोड़ा 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड

Last Updated : Aug 20, 2023, 9:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.