ETV Bharat / entertainment

कमल हासन के बर्थडे पर 'ठग लाइफ' से नया पोस्टर जारी, साउथ सुपरस्टार की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए आमिर खान - ठग लाइफ का नया पोस्टर

Kamal Haasan: कमल हासन अपने 69वें जन्मदिन के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी पहुंचे थे. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के मेकर्स ने उनका नया पोस्टर जारी कर उन्हें बर्थडे विश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 7, 2023, 10:56 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 11:04 AM IST

हैदराबाद: उलगनायगन कमल हासन आज, 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 6 नवंबर को चेन्नई के एक आलीशान होटल में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों शिरकत की. पार्टी में शामिल हुए निर्देशक-एक्टर राधाकृष्णन पार्थिबन ने आमिर के साथ एक सेल्फी साझा की. वहीं 'ठग लाइफ' के मेकर्स ने कमल हासन का नया पोस्टर जारी कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

राधाकृष्णन पार्थिबन ने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आमिर खान के साथ फोटो शेयर किया है. तस्वीर में वह आमिर खान के साथ सेल्फी क्लिक करते दिख रहे हैं. 'भारतीय सिनेमा में अपनी फिल्मों के जरिये एक बेहद सम्मानित अभिनेता. एक आदमी जो हर बार मुझे आश्चर्यचकित कर देता है. कल रात कमल सर के जन्मदिन पर उन्होंने मुझे एक तरफ खड़े होकर हो रही घटनाओं (पवांग) का आनंद लेते देखा और मेरे पास आएल और पूरे तनाव के साथ पूछा कि उनके माथे पर क्या है. आप कहा चले गए थे?'

  • இந்தி’ய திரையுலகில் அவருடைய படங்கள் மூலம்,
    மிக உயர்வாக மதிக்கப்படும் சிறந்த நடிகர்.
    ஒவ்வொரு முறையும் என்னை ஆச்சர்ய ஆனந்தத்தில் திளைக்க வைக்கும் மனிதர். நேற்றிரவு கமல் சார் பிறந்த நாளில் … நடப்பவை(பவங்)களை ஒரு ஒதுக்கு புறமாக நின்று ரசித்துக் கொண்டிருந்த என்னை கண்டு ஓடி வந்து… pic.twitter.com/ajZok5kUrr

    — Radhakrishnan Parthiban (@rparthiepan) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा है, 'नागरा एक कुर्सी पर बैठ गया. पहले कुछ ही मुलाकातें. हम मेरे प्रयासों के बारे में सुनते थे और वह मेरी प्रशंसा करते थे. मैं उनकी अच्छी तस्वीरों की प्रशंसा करता था. उनकी अद्भुत मित्रता बेजोड़ है. मणि सर + कमल सर + रहमान सर.'

वहीं, ठग लाइफ के मेकर ने एक्स पर कमल हासन का नया पोस्टर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सिनेमा की ग्लोबल फेनोमेनन को बर्थडे विशेस'. पोस्टर में कमल हासन लंबे बालों नजर आ रहे हैं. पोस्टर में कुछ छायाचित्रों को दिखाया गया है.

5 नवंबर को मणि रत्नम संग उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' का एक प्रोमो जारी हुआ था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. कमल हासन के पास निर्देशक एच विनोथ के साथ भी एक प्रोजेक्ट है, जिसकी शूटिंग बाद में शुरू होगी. उनके पास लोकेश कनगराज संग 'विक्रम 2' और श्रुति हासन के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी है.

यह भी पढ़ें:

कमल हासन की 234वीं फिल्म का टाइटल Thug Life तय, इन सितारों से सजी है फिल्म

हैदराबाद: उलगनायगन कमल हासन आज, 7 नवंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 6 नवंबर को चेन्नई के एक आलीशान होटल में एक पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों शिरकत की. पार्टी में शामिल हुए निर्देशक-एक्टर राधाकृष्णन पार्थिबन ने आमिर के साथ एक सेल्फी साझा की. वहीं 'ठग लाइफ' के मेकर्स ने कमल हासन का नया पोस्टर जारी कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

राधाकृष्णन पार्थिबन ने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आमिर खान के साथ फोटो शेयर किया है. तस्वीर में वह आमिर खान के साथ सेल्फी क्लिक करते दिख रहे हैं. 'भारतीय सिनेमा में अपनी फिल्मों के जरिये एक बेहद सम्मानित अभिनेता. एक आदमी जो हर बार मुझे आश्चर्यचकित कर देता है. कल रात कमल सर के जन्मदिन पर उन्होंने मुझे एक तरफ खड़े होकर हो रही घटनाओं (पवांग) का आनंद लेते देखा और मेरे पास आएल और पूरे तनाव के साथ पूछा कि उनके माथे पर क्या है. आप कहा चले गए थे?'

  • இந்தி’ய திரையுலகில் அவருடைய படங்கள் மூலம்,
    மிக உயர்வாக மதிக்கப்படும் சிறந்த நடிகர்.
    ஒவ்வொரு முறையும் என்னை ஆச்சர்ய ஆனந்தத்தில் திளைக்க வைக்கும் மனிதர். நேற்றிரவு கமல் சார் பிறந்த நாளில் … நடப்பவை(பவங்)களை ஒரு ஒதுக்கு புறமாக நின்று ரசித்துக் கொண்டிருந்த என்னை கண்டு ஓடி வந்து… pic.twitter.com/ajZok5kUrr

    — Radhakrishnan Parthiban (@rparthiepan) November 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा है, 'नागरा एक कुर्सी पर बैठ गया. पहले कुछ ही मुलाकातें. हम मेरे प्रयासों के बारे में सुनते थे और वह मेरी प्रशंसा करते थे. मैं उनकी अच्छी तस्वीरों की प्रशंसा करता था. उनकी अद्भुत मित्रता बेजोड़ है. मणि सर + कमल सर + रहमान सर.'

वहीं, ठग लाइफ के मेकर ने एक्स पर कमल हासन का नया पोस्टर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, 'सिनेमा की ग्लोबल फेनोमेनन को बर्थडे विशेस'. पोस्टर में कमल हासन लंबे बालों नजर आ रहे हैं. पोस्टर में कुछ छायाचित्रों को दिखाया गया है.

5 नवंबर को मणि रत्नम संग उनकी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' का एक प्रोमो जारी हुआ था, जिसने फैंस का ध्यान खींचा. कमल हासन के पास निर्देशक एच विनोथ के साथ भी एक प्रोजेक्ट है, जिसकी शूटिंग बाद में शुरू होगी. उनके पास लोकेश कनगराज संग 'विक्रम 2' और श्रुति हासन के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी है.

यह भी पढ़ें:

कमल हासन की 234वीं फिल्म का टाइटल Thug Life तय, इन सितारों से सजी है फिल्म

Last Updated : Nov 7, 2023, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.