ETV Bharat / entertainment

हेजल कीच ने Hubby युवराज सिंह पर लुटाया प्यार, अंगद बेदी समेत इन सेलेब्स ने क्रिकेटर को खास अंदाज में दी बधाई - हेजल कीच क्रिकेटर युवराज सिंह

Yuvraj Singh birthday : क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर तो अंगद बेदी, कुणाल खेमू के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 4:54 PM IST

मुंबई: क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. स्टार पूर्व क्रिकेटर को फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही खेल जगत के भी तमाम सितारों ने खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अपने हबी युवराज के लिए हेजल कीच ने एक प्यारा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया तो वहीं अंगद बेदी, नेहा धूपिया के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी भर-भरकर सुभकामनाएं दी है. सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं.यहां देखिए अन्य सेलेब्स की बधाई.

बता दें कि युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन पर प्यार बरसाया. हेजल ने अपने दोनों बच्चों ओरियन और ऑरा के साथ का एक शानदार कलेक्शन शेयर कर हबी पर प्यार लुटाया. पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'गॉड मुझे तुमसे प्यार है. हमारे बच्चे आपसे प्यार करते हैं. भगवान इस दिन के लिए आपको आशीर्वाद दें. इस दिन आपका जन्म हुआ था. आप एक शानदार डैडी, पति, दोस्त और आपका पार्टनर होना कितने सौभाग्य की बात है. आप हर किसी को बहुत कुछ देते हैं और मुझे आशा है कि आप दुनिया का सारा प्यार पाएंगे, आपके लिए है.

एक्टर और प्लेयर अंगद बेदी ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा '9 और 11 साल की उम्र से चायल में अपने पसंदीदा ट्रैक मुकाबला सुभानाला लैला पर डांस करने से लेकर अब अपना खुद के लैलास और बच्चे तक, हमने एक लंबा सफर तय किया है!मैदान के अंदर और बाहर की यादों के लिए धन्यवाद!कोई दूसरा युवराज सिंह कभी नहीं होगा!.इसके साथ ही नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर युवराज सिंह के जन्मदिन पार्टी की एक खूबसूरत झलक को शेयर कर जन्मदिन मुबारक हो हमारे चैंपियन... आपके रास्ते में केवल प्यार और अधिक प्यार आ रहा है सर.

यह भी पढ़ें: बिशन सिंह बेदी के निधन पर 5 या 10 नहीं अंगद बेदी से इतनी देर सलमान खान ने की थी बात

मुंबई: क्रिकेटर युवराज सिंह आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. स्टार पूर्व क्रिकेटर को फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही खेल जगत के भी तमाम सितारों ने खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. अपने हबी युवराज के लिए हेजल कीच ने एक प्यारा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर उनपर ढेर सारा प्यार लुटाया तो वहीं अंगद बेदी, नेहा धूपिया के साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी भर-भरकर सुभकामनाएं दी है. सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर को लगातार शुभकामनाएं मिल रही हैं.यहां देखिए अन्य सेलेब्स की बधाई.

बता दें कि युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन पर प्यार बरसाया. हेजल ने अपने दोनों बच्चों ओरियन और ऑरा के साथ का एक शानदार कलेक्शन शेयर कर हबी पर प्यार लुटाया. पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'गॉड मुझे तुमसे प्यार है. हमारे बच्चे आपसे प्यार करते हैं. भगवान इस दिन के लिए आपको आशीर्वाद दें. इस दिन आपका जन्म हुआ था. आप एक शानदार डैडी, पति, दोस्त और आपका पार्टनर होना कितने सौभाग्य की बात है. आप हर किसी को बहुत कुछ देते हैं और मुझे आशा है कि आप दुनिया का सारा प्यार पाएंगे, आपके लिए है.

एक्टर और प्लेयर अंगद बेदी ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा '9 और 11 साल की उम्र से चायल में अपने पसंदीदा ट्रैक मुकाबला सुभानाला लैला पर डांस करने से लेकर अब अपना खुद के लैलास और बच्चे तक, हमने एक लंबा सफर तय किया है!मैदान के अंदर और बाहर की यादों के लिए धन्यवाद!कोई दूसरा युवराज सिंह कभी नहीं होगा!.इसके साथ ही नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर युवराज सिंह के जन्मदिन पार्टी की एक खूबसूरत झलक को शेयर कर जन्मदिन मुबारक हो हमारे चैंपियन... आपके रास्ते में केवल प्यार और अधिक प्यार आ रहा है सर.

यह भी पढ़ें: बिशन सिंह बेदी के निधन पर 5 या 10 नहीं अंगद बेदी से इतनी देर सलमान खान ने की थी बात
Last Updated : Dec 12, 2023, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.