ETV Bharat / entertainment

Yash B'day: 100 रु. से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले यश आज 'इन लग्जरी कारों के हैं मालिक - रॉकी भाई यश

कन्नड़ फिल्म सुपरस्टार यश 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म केजीएफ से नई पहचान बनाने वाले यश लग्जरी लाइफ जीते हैं. तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में...

yash car collection
यश का कार कलेक्शन
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 10:30 AM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:57 AM IST

हैदराबाद: केजीएफ के 'रॉकी भाई' और कन्नड़ फिल्म के फेमस एक्टर यश का आज (8 जनवरी) जन्मदिन है. 2008 में मोगिना मनसु से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले यश आज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए है. 2018 में फिल्म केजीएफ ने उन्हें एक नई पहचान दी. वहीं 2022 में आई केजीएफ चैप्टर-2 ने यश का क्रेज इतना बढ़ा दिया कि लोग उन्हें 'सलाम रॉकी भाई' के नाम से पुकारने लगे. बता दें कि यश का पूरा नाम नवीन कुमार गौड़ा है. इस नाम के अलावा उनका एक नाम है- 'यशवंत', जिसे छोटा करके यश कर दिया गया है. 100 रुपये की फीस से अपनी फिल्मी करियर शुरू करने वाले यश आज करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. सीए नॉलेज वेबसाइट के अनुसार, यश की नेट वर्थ 7 मिलियन है. वहीं, यश कार के भी काफी शौकीन है. तो आइए उनके बर्थडे पर जानते है उनकी लेटेस्ट कार कलेंक्शन के बारे में...

पजेरो स्पोर्ट ( Pajero Sport)

पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) यश के दिल के काफी करीब है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह उनकी पहली कार है. इस कार की कीमत 28 लाख है. यह कार की इंजन 2477 सीसी की है. यह कार 190 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.

मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे (Mercedes GLC Coupe )

यश मर्सिडीज के काफी दीवाने है. उन्होंने मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे (Mercedes GLC Coupe ) को 72 लाख रुपये खरीदा था. मर्सिडीज की यह कार 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. यश ने इस कार का रेड कलर का कलेक्शन है, जो काफी कूल दिखता है.

ऑडी क्यू7 (AUDI Q7)

इन लग्जरी कार के अलावा, यश के पास 85 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 कार कलेक्शन भी है. इस कार को 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा जा सकता है.

yash car collection
यश का कार कलेक्शन

बीएमडब्ल्यू 520डी (BMW 520D)

ऑडी क्यू7 कार के अलावा यश के पास बीएमडब्ल्यू 520डी भी है, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है. यश की यह कार किसी लग्जरी कार से कम नहीं है.

मर्सिडीज बेंज जीएलसी 350डी (Mercedes GLC 350D)

मर्सिडीज बेंज जीएलसी 350डी यश की सबसे फेवरेट है. इस कार की कीमत 88 लाख रुपये की है. 2977 सीसी इंजन की यह कार 7 सीटर वाली है.

इस बर्थडे पर अपने फैंस से मुलाकात नहीं कर पाएंगे यश

बता दें कि यश अपने जन्मदिन के कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने लिखा है, मेरे बर्थडे पर आप सभी ने जो आप अपना प्यार और स्नेह दिखाने की कोशिश की है, उसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं कभी भी बर्थडे पर्सन नहीं रहा हूं. इस दिन पर आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने में सक्षम होने के कारण इसे बना खास बना दिया है.'

यश ने अपने लेटर में आगे लिखा है, 'मैं कुछ ऐसा हासिल करने की दिशा में काम कर रहा हूं. जिस पर मुझे पूरा विश्वास है. इस बेहतर सोच के लिए मैं आपसे मोटिवेट होता है. जब मैं आपसे अगली बार मिलूंगा, तब मैं उस न्यूज के बारे में आपके साथ शेयर करूंगा.' उन्होंने अपने आखिरी लाइन में लिखा है, 'हर ख्वाहिश, हर फैन का प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं आपसे प्रॉमिस करता हूं कि मैं इसे इंतजार के लायक बना दूंगा.' इस नोट के जरिए यश ने यह भी बताया कि वे अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहेंगे. इसलिए वे अपने फैंस से मिल नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें: KGF एक्टर यश ने फैंस के लिए किया इतना खूबसूरत काम, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ

हैदराबाद: केजीएफ के 'रॉकी भाई' और कन्नड़ फिल्म के फेमस एक्टर यश का आज (8 जनवरी) जन्मदिन है. 2008 में मोगिना मनसु से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले यश आज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड एक्टर बन गए है. 2018 में फिल्म केजीएफ ने उन्हें एक नई पहचान दी. वहीं 2022 में आई केजीएफ चैप्टर-2 ने यश का क्रेज इतना बढ़ा दिया कि लोग उन्हें 'सलाम रॉकी भाई' के नाम से पुकारने लगे. बता दें कि यश का पूरा नाम नवीन कुमार गौड़ा है. इस नाम के अलावा उनका एक नाम है- 'यशवंत', जिसे छोटा करके यश कर दिया गया है. 100 रुपये की फीस से अपनी फिल्मी करियर शुरू करने वाले यश आज करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. सीए नॉलेज वेबसाइट के अनुसार, यश की नेट वर्थ 7 मिलियन है. वहीं, यश कार के भी काफी शौकीन है. तो आइए उनके बर्थडे पर जानते है उनकी लेटेस्ट कार कलेंक्शन के बारे में...

पजेरो स्पोर्ट ( Pajero Sport)

पजेरो स्पोर्ट (Pajero Sport) यश के दिल के काफी करीब है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह उनकी पहली कार है. इस कार की कीमत 28 लाख है. यह कार की इंजन 2477 सीसी की है. यह कार 190 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.

मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे (Mercedes GLC Coupe )

यश मर्सिडीज के काफी दीवाने है. उन्होंने मर्सिडीज बेंज जीएलसी कूपे (Mercedes GLC Coupe ) को 72 लाख रुपये खरीदा था. मर्सिडीज की यह कार 240 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. यश ने इस कार का रेड कलर का कलेक्शन है, जो काफी कूल दिखता है.

ऑडी क्यू7 (AUDI Q7)

इन लग्जरी कार के अलावा, यश के पास 85 लाख रुपये की ऑडी क्यू7 कार कलेक्शन भी है. इस कार को 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा जा सकता है.

yash car collection
यश का कार कलेक्शन

बीएमडब्ल्यू 520डी (BMW 520D)

ऑडी क्यू7 कार के अलावा यश के पास बीएमडब्ल्यू 520डी भी है, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये है. यश की यह कार किसी लग्जरी कार से कम नहीं है.

मर्सिडीज बेंज जीएलसी 350डी (Mercedes GLC 350D)

मर्सिडीज बेंज जीएलसी 350डी यश की सबसे फेवरेट है. इस कार की कीमत 88 लाख रुपये की है. 2977 सीसी इंजन की यह कार 7 सीटर वाली है.

इस बर्थडे पर अपने फैंस से मुलाकात नहीं कर पाएंगे यश

बता दें कि यश अपने जन्मदिन के कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने लिखा है, मेरे बर्थडे पर आप सभी ने जो आप अपना प्यार और स्नेह दिखाने की कोशिश की है, उसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं. मैं कभी भी बर्थडे पर्सन नहीं रहा हूं. इस दिन पर आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलने में सक्षम होने के कारण इसे बना खास बना दिया है.'

यश ने अपने लेटर में आगे लिखा है, 'मैं कुछ ऐसा हासिल करने की दिशा में काम कर रहा हूं. जिस पर मुझे पूरा विश्वास है. इस बेहतर सोच के लिए मैं आपसे मोटिवेट होता है. जब मैं आपसे अगली बार मिलूंगा, तब मैं उस न्यूज के बारे में आपके साथ शेयर करूंगा.' उन्होंने अपने आखिरी लाइन में लिखा है, 'हर ख्वाहिश, हर फैन का प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं आपसे प्रॉमिस करता हूं कि मैं इसे इंतजार के लायक बना दूंगा.' इस नोट के जरिए यश ने यह भी बताया कि वे अपने जन्मदिन पर शहर में नहीं रहेंगे. इसलिए वे अपने फैंस से मिल नहीं पाएंगे.

यह भी पढ़ें: KGF एक्टर यश ने फैंस के लिए किया इतना खूबसूरत काम, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ

Last Updated : Jan 8, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.