मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिआ भट्ट 15 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. आलिया ने बहुत कम समय में हिंदी सिनेमा में अपनी बड़ी पहचान बना ली है. आलिया की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है और उनके फैंस उनकी फिल्मों को बेहद पसंद करते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर एक्ट्रेस को फैंस और परिजन जमकर बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं, आलिया को उनकी प्यारी सासू मां नीतू सिंह ने भी जन्मदिन की बधाई दी है. नीतू सिंह ने इकलौती बहू आलिया भट्ट की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन पर आशीर्वाद के साथ ढेर सारा प्यार दिया है. इस खास मौके पर आलिया भट्ट के फैंस को उनकी ओर से शानदार तोहफे का इंतजार है.
![Alia Bhatt Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17992793_1.png)
नीतू सिंह ने इकलौते बेटे रणबीर कपूर की पत्नी और अपनी बहुरानी आलिया भट्ट की सोशल मीडिया पर एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. नीतू सिंह ने लिखा है, जन्मदिन मुबारक बहुरानी, आपके लिए प्यार और बस प्यार'.
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते साल 2022 में 14 अप्रैल को तीन से चार साल की रिलेशनशिप के बाद सात फेरे ले लिए थें. वहीं, शादी के बाद दूसरे महीने जून (27 जून) में कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान कर फैंस का बड़ी सरप्राइज दिया था. शादी के 7 महीने बाद ही आलिया ने 6 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया था.
![Alia Bhatt Birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17992793_2.png)
अब आलिया और रणबीर का परिवार पूरा हो चुका है और कपल अपनी बेटी राहा संग खूब प्यार जताता नजर आता है. बता दें, रणबीर-आलिया की बेटी का नाम नीतू सिंह ने ही सजेस्ट किया था.
आलिया के वर्कफ्रंट पर एक नजर डाले तो वह अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से चर्चा में हैं.
ये भी पढे़ं : Zee Cine Awards 2023 : आलिया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, तो रणबीर ने आधी रात 'गंगूबाई' के लिए किया ये काम